Shraddha Walker Murder: आफताब के साथ जेल में दूसरे कैदियों ने की मारपीट

ADVERTISEMENT

Shraddha Walker Murder: आफताब के साथ जेल में दूसरे कैदियों ने की मारपीट
Social Media
social share
google news

Shraddha Walker Murder: दिल्ली के महरौली (Mehrauli) इलाके में श्रध्दा वॉकर (Shraddha Walker) की हत्या (Murder) कर शव के 35 टुकड़े करने वाला आरोपी आफताब पूनावाला (Aftab Poonawala) कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट में दिल्ली पुलिस की ओर से स्पेशल पब्लिक प्रोसिक्यूटर अमित प्रसाद पेश हुए तो वहीं शिकायतकर्ता की ओर से वकील सीमा समृध्दि पेश हुईं. आरोपी आफताब की ओर से वकील अक्षय भंडारी पैरवी कर रहे थे. आफताब के वकील ने कहा कोर्ट में पेशी के दौरान आफताब के साथ जेल में दूसरे कैदियों ने मारपीट की है. कोर्ट ने जेल ऑथारिटी को निर्देश दिया कि आफताब की कोर्ट में पेशी के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया जाए. कोर्ट में आफताब के खिलाफ चार्ज फ्रेम करने पर बहस हुई. दिल्ली की साकेत कोर्ट श्रद्धा वॉकर मर्डर केस में 3 अप्रैल को सुनवाई करेगी. दिल्ली पुलिस ने श्रध्दा की हत्या के मामले में 6,629 पेज की चार्जशीट दाखिल की गई थी. आफताब ने लिव इन में रह रही अपनी पार्टनर श्रद्धा की हत्या कर दी थी. पहले उसने गला दबाकर हत्या की और उसके बाद 35 टुकड़े कर उसे महरौली के जंगल में फेंक दिया था. 

Shraddha Walker Murder Case

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜