Shraddha Murder Case: आफताब की बॉडी लेंग्वेज से पुलिस परेशान, वजह हैरान करने वाली!

ADVERTISEMENT

Shraddha Murder Case: आफताब की बॉडी लेंग्वेज से पुलिस परेशान, वजह हैरान करने वाली!
social share
google news

Shraddha Murder Update:श्रद्धा मर्डर का आरोपी आफताब (Aaftab)....इसकी चाल...इसका चेहरा देखकर कोई भी....इस बात का अंदाज़ा लगा सकता है कि कहीं से भीं लग रहा है कि वो नर्वस है...वो बुरी तरह से हैरान और परेशान है....आमतौर पर तो यही देखा जाता है कि पुलिस के सामने आने के बाद अच्छे अच्छों के पसीने छूटने लगते हैं....

बड़ा से बड़ा शातिर भी पुलिस की हिरासत में आते ही भीगी बिल्ली बन जाता है...मगर दिल्ली पुलिस आफताब को देखकर हैरान है...क्योंकि वो रिलैक्स लग रहा था....उसकी बॉडी लैंग्वेज बिलकुल नॉर्मल लग रही है....

उसकी चाल उसकी ढाल और उसका अंदाज देखकर कहीं से भी ये नहीं लग रहा है कि वो इस वक़्त पुलिस की हिरासत में है और अगले पल उसके साथ क्या होने वाला है उसको लेकर वो कतई परेशान नहीं दिख रहा...

बल्कि पुलिस की लैब और हवालात में जाते जाते उसकी चाल से यही अंदाज़ा मिल रहा है कि जैसे वो यहां विजिट पर आया है...और सारी चीजों को देखकर उसे किसी भी तरह का कोई अचरज नहीं हो रहा...

ADVERTISEMENT

Shraddha Murder : गुरुवार को आफताब के पॉलीग्राफी का पहला हिस्सा पूरा हुआ...एक्सपर्ट ने आफताब से केस से जुड़े कई अहम सवाल पूछे--
सवालों की बानगी कुछ ऐसी थी

- श्रद्धा को क्यों मारा?
- किस हथियार से श्रद्धा को मारा?
-बॉडी को तुमने मैनुअली काटा या किसी और तरीके से?
- श्रद्धा के टुकड़े करते वक्त बिल्कुल भी तरस नहीं आया?
- श्रद्धा की बॉडी के टुकड़ों को कहां कहां फेंका?
- श्रद्धा को मारने के बाद तुमने क्या क्या किया?
-कत्ल वाला हथियार कहां हैं।
- श्रद्धा को दिल्ली मारने की प्लानिंग के तहत लाए?
- श्रद्दा की हत्या करने का पछतावा है?

Who Is Aaftab: लेकिन इसके बाद जो सवाल आफताब से पूछे गए उसने पुलिस की हैरानी को बेहिसाब बढ़ा दिया...असल में

ADVERTISEMENT

-आफताब ने हिंदी में पूछे कुछ सवालों के अंग्रेजी में जवाब दिए
-उसने ज्यादातर सवालों के एक-दो लाइन में जवाब दिए
-कई सवालों पर वो बस मुस्कुराता रहा
-आफताब से पूछा गया-क्या तुमने दृश्यम फिल्म देखी
-तो उसका जवाब था-अब तो दृश्यम-टू आ गई...
-कई सवालों के जवाब में उसने बस इतना कहा कि उसे याद नहीं

ये सारी चीजें एक बात तो पूरी तरह से साफ कर देती हैं कि आफताब बेहद शातिर बदमाशों जैैसा रवैया दिखा रहा है...शायद उसके लिए ये सारी चीजें किसी भी सूरत में नई नहीं हैं...क्योंकि वो मानसिक तौर पर इन तमाम चीजों के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रहा है...
ऐसे में एक सवाल...तो क्या अब भी आफताब पुलिस के साथ खेल रहा है....

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜