महरौली हत्याकांड : डीएनए जांच के लिए पीड़िता के पिता व भाई के रक्त के नमूने लिए गए
ADVERTISEMENT
नयी दिल्ली, 18 नवंबर (भाषा) महरौली हत्याकांड की पीड़िता श्रद्धा वालकर के अब तक बरामद अवशेषों से डीएनए मिलान के लिए उसके पिता एवं भाई के रक्त के नमूने लिए गए हैं। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने एक बयान में यह भी कहा कि आरोपी द्वारा दिए गए जवाबों की 'भ्रामक प्रकृति' को देखते हुए, उसके नार्को विश्लेषण परीक्षण के लिए एक आवेदन किया गया था और इसे अदालत ने मंजूरी दे दी है।
दिल्ली की एक अदालत ने पुलिस को आरोपी आफताब अमीन पूनावाला का नार्को टेस्ट पांच दिनों के भीतर पूरा करने का निर्देश दिया है।
ADVERTISEMENT
पुलिस के अनुसार पूनावाला ने अपनी ‘लिव-इन पार्टनर’ श्रद्धा वालकर (27) की गत 18 मई की शाम को कथित तौर पर गला घोंट कर हत्या कर दी थी और उसके शव के 35 टुकड़े कर दिए। आरोपी ने शव के टुकड़ों को दक्षिण दिल्ली के महरौली में अपने आवास पर लगभग तीन सप्ताह तक एक बड़े फ्रिज में रखा तथा उन्हें कई दिनों तक विभिन्न हिस्सों में फेंकता रहा।
पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘‘ यह पता लगाने के लिए कि हड्डियां पीड़िता की हैं या नहीं, डीएनए विश्लेषण के लिए 'ए' (वालकर) के पिता और भाई के रक्त के नमूने एकत्र किए गए हैं।’’
ADVERTISEMENT
भाषा रवि कांत अविनाश
ADVERTISEMENT
अविनाश
ADVERTISEMENT