Shraddha Murder : देश में चल रहे चुनावी माहौल की खबर जानना चाहता है श्रद्धा का कातिल!

ADVERTISEMENT

Shraddha Murder : देश में चल रहे चुनावी माहौल की खबर जानना चाहता है श्रद्धा का कातिल!
social share
google news

Shraddha Murder Case: श्रद्धा के कत्ल (Murder) के आरोप में तिहाड़ (Tihar) जेल नंबर चार में बंद आफताब (Aftab) देश में चल रहे चुनावी (Elections) माहौल में दिलचस्पी (Interest) दिखा रहा है। आफताब जेल सेल के बाहर सुरक्षा में तैनात जवानों से गुजरात और दिल्ली एमसीडी के चुनाव की जानकारी मांगता है। इसी मुद्दे पर वो सुरक्षाकर्मियों से बात भी करता है।

जेल सूत्रों के मुताबिक चुनाव में कौन जीत रहा किसकी सरकार बन रही इनसे जुड़े सवाल आफताब सुरक्षाकर्मियों व जेल कर्मचारियों से पूछता है। आफताब जेल में सामान्य तरीके से रह रहा है। जानकारी के मुताबिक जेल वैन पर तलवार से हमले के बाद भी आरोपी आफताब को किसी तरह का डर नहीं है।

जेल अधिकारियों के मुताबिक आरोपी आफताब पूरी सुरक्षा में है। आफताब को जेल में अलग सेल में रखा गया है। तिहाड़ जेल के सूत्रों के मुताबिक बैरक नंबर-4 में बंद आफताब टाइम पास करने के लिए घंटों शतरंज खेलता रहता है। वह अपने बैरक में अकेले ही शतरंज की बिसात बिछाता है।

ADVERTISEMENT

इसके अलावा उसका जेल रूटिन दूसरे कैदियों की तरह ही है। हालांकि उसे अलग सेल में रखा गया है। प्रशासन को इस बात की भी आशंका है कि कहीं वो खुदकुशी न कर ले, इसके लिए भी हर वक्त बैरक के बाहर पुलिस कर्मी तैनात है। बैरक सीसीटीवी से लैस है। 18 मई की रात आफताब ने श्रद्धा की हत्या कर दी थी और लाश के कई टुकड़े कर के जंगल में फेंक दिए थे।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜