Shraddha Case : बद्री के घर के पास आफताब ने ऐसा क्या किया ?

ADVERTISEMENT

Shraddha Case : बद्री के घर के पास आफताब ने ऐसा क्या किया ?
social share
google news

अरविंद ओझा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Shraddha Case : श्रद्धा मर्डर केस में अब नए किरदार बदरी की एंट्री हो गई है जिसको लेकर अब दिल्ली पुलिस ने आफताब के साथ साथ इस किरदार को भी खंगालने का इरादा किया है। बदरी ही वो शख्स था जिससे अफताब हिमाचल के तोष में मिला था और फिर आफताब और श्रद्धा दिल्ली के छतरपुर में आएं।

Shraddha Case : छतरपुर इलाके में उन जंगलों के पास बदरी का फ्लैट है जहां आफताब ने श्रद्धा की लाश के टुकड़ों को फेंकने की बात पुलिस के सामने कुबूल की थी। छतरपुर का ये वही फ्लैट है जहां बदरी किराए पर रहता था, लेकिन 6-7 महीने पहले बदरी ने अचानक से फ्लैट छोड़ दिया और अगर अब तक के खुलासों पर यकीन किया जाए तो बदरी के इसी फ्लैट पर आफताब उससे मिलने आता था। दिल्ली पुलिस आफताब को लेकर इस मकान पर आई थी। मकान मालिक ने कहा बदरी पहले यहां रहता था लेकिन 6-7 महीने कमरा छोड़कर चला गया। शायद वो मई का ही महीना था।

ADVERTISEMENT

तो क्या ये महज इत्तेफाक है या फिर श्रद्धा मर्डर केस में ये सब कुछ किसी सोची समझी साज़िश का हिस्सा है। अब पुलिस को इन्हीं तमाम बिखरी हुई कड़ियों को समेटकर उन्हें एक कहानी की तरह पिरोना है। काम बेहद मुश्किल है और वक्त बहुत कम।

आफताब की हो रही है बुरी तरह पिटाई, पर नहीं खोल नहीं है मुंह

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜