Shraddha Case : शव के टुकड़े किए और धोया, इसलिए बढ़ गया पानी का बिल!
Shraddha Case : आफताब जिस घर में किराए पर रहता था, उसका पानी का बिल एकाएक बढ़ गया था। क्या शव को काटने, धोने, सबूत मिटाने में ज्यादा पानी का इस्तेमाल हुआ था, इस वजह से बिल एकाएक बढ़ गया था ?
ADVERTISEMENT
Shraddha Case : आफताब जिस घर में किराए पर रहता था, उसका पानी का बिल एकाएक बढ़ गया था। पहले ये बिल 0 आता था, लेकिन कुछ महीनों से ये बिल 300 रुपए प्रति महीने आ रहा था। इसके पीछे वजह क्या है ? क्या शव को काटने, धोने, सबूत मिटाने में ज्यादा पानी का इस्तेमाल हुआ था, इस वजह से बिल एकाएक बढ़ गया था ?
जाहिर है यही सोचा जा रहा है। आफताब का 300 रुपयों का पानी का बिल बकाया है, जबकि मई से पहले कभी पानी का बिल ही नहीं आया था। दिल्ली में 20,000 लीटर तक पानी का बिल दिल्ली सरकार की तरफ से मुफ्त है।
आफताब के ऊपर रहने वाले पड़ोसियों ने पुलिस को ये जानकारी दी थी कि सभी फ्लोर का पानी का बिल जीरो आता है लेकिन जांच में पता लगा कि आफताब के फ्लैट का 300 रुपए का पानी का बिल बकाया है। अंदेशा है की श्रद्धा की हत्या के बाद खून को साफ करने के लिए आफ़ताब ने ज्यादा पानी का इस्तेमाल किया। आफताब कई बार टंकी देखने भी गया था। ऐसा पड़ोसियों का कहना है।
ADVERTISEMENT
बताया जा रहा है कि आफताब हर महीने दस तारीख से पहले किराया चुका देता था। घर का किराया करीब 9 हजार रुपए था। इस बाबत जो रेंट एग्रीमेंट बना था, उसमें श्रद्धा का नाम लिखा था।
ADVERTISEMENT