Shraddha Case : श्रद्धा के पिता ने कहा - पुलिस टाइम पर एक्शन लेती तो बेटी जिंदा होती
Shraddha Case : श्रद्धा के पिता मीडिया से मुखातिब हुए। उन्होंने पुलिस पर ही सवाल खड़ा कर दिया कि पुलिस अगर सही समय पर एक्शन लेती तो उनकी बेटी आज जिंदा होती।
ADVERTISEMENT
Shraddha Case : श्रद्धा के पिता विकास वालकर मीडिया से मुखातिब हुए। उन्होंने पुलिस पर ही सवाल खड़ा कर दिया कि पुलिस अगर सही समय पर एक्शन लेती तो उनकी बेटी आज जिंदा होती। उन्होंने कहा कि इस मामले में सही जांच होनी और आरोपी को फांसी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जो बच्चों 18 सालों के हो जाते है, उन पर भी कंट्रोल रखने की जररूत है। उनकी Counselling होनी चाहिए। विकास वालकर ने कहा, 'मैंने कोशिश की, पर वो ज्यादा जानकारी नहीं देती थी।'
मीडिया से बात करते हुए श्रद्धा के पिता ने कहा, 'मेरी आफताब से भी बात हुई थी। 26 सितंबर 2021 को उससे बातचीत हुई है। उसने कहा कि उसे मालूम नहीं है कि श्रद्धा कहां है। उस वक्त मैंने उससे कहा था कि ये तुम्हारी जिम्मेदारी है, पर आफताब ने कोई जवाब नहीं दिया था।'
केस के जांचकर्ता के अनुसार श्रद्धा मर्डर केस में नया मोड़ आ सकता है। जांचकर्ता ने बताया कि आफताब काफी चालाक है, वह केस को लेकर आने वाले समय में नया खुलासा कर सकता है, लेकिन अगर गिना जाए तो श्रद्धा को मारने के लिए आफताब ने बेहिसाब साज़िशें रची थीं, जिनमें से कुछ के बारे में तो उसने पुलिस को पहले ही बता दिया। मगर जांच कर्ताओं की बातों पर यकीन किया जाए तो उसने अब भी कई ऐसे राज़ हैं जिनको अभी जुबान नहीं दी है।
ADVERTISEMENT