जब एक बच्चे ने पुलिस की कार चुराकर उल्टी दौड़ा दी, पुलिस नंगे पैर कर रही थी चोर का पीछा

ADVERTISEMENT

जब एक बच्चे ने पुलिस की कार चुराकर उल्टी दौड़ा दी, पुलिस नंगे पैर कर रही थी चोर का पीछा
बच्चे ने पुलिस की कार चुराकर उल्टी दौड़ाई
social share
google news

Child Steals Police Car: सोशल मीडिया पर इंग्लैंड की मेट्रोपॉलिटिन पुलिस की 4x4 BMW पेट्रोल कार रिवर्स में बहुत तेजी से दौड़ती दिखाई दे रही है। लेकिन बाद में जब इस उलटी दौड़ती इस कार का सीधा सच सामने आया तो हर कोई हैरत में पड़ गया। ये उल्टी दौड़ती कार असल में इंग्लैंड के किरखोल्ट की सड़क पर दौड़ रही थी। लेकिन जिस तरह वो कार रिवर्स में दौड़ रही थी उसे देखकर हर कोई हैरत में भी था और डर रहा था कि कहीं कोई हादसा न हो जाए। वहां मौजूद हर कोई सहमा हुआ बस दौड़ती हुई कार को देख रहा था। लेकिन बाद में वो कार जब सड़क के किनारे लगे डिवाइडर से टकराकर रुकी तो उसमें बैठा एक छोटा लड़का बच्चा कूदकर सड़क पर आ गया और लोगों की जान में जान आगई। 

मैनचेस्टर पुलिस और पेट्रोल कार

असल में ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस के दो पुलिस अफसर एक नियमित गश्त में थे। तभी पुलिस को रेडियो पर खबर मिली कि जिस इलाके में वो गश्त कर रहे हैं वहीं एक दुकान से कुछ लोग चोरी की वारदात को अंजाम देकर भाग रहे हैं। पुलिस ने फौरन उन चोरों का पीछा करने का इरादा किया और बताई गई लोकेशन पर जा पहुँचे। इसी बीच पुलिस ने देखा कि दो लोग दुकान से निकलकर दूसरी दिशा में भागकर पुलिस की पकड़ से दूर होने की फिराक में हैं। वो चोर जिस तरफ भाग रहे थे वहां कार के जाने का रास्ता न देखकर पुलिसवालों ने कार को सड़क के किनारे खड़ा कर दिया और पैदल ही उनका पीछा करना शुरू कर दिया। 

पुलिस की पेट्रोल कार को एक बच्चे ने चुराया और उसे रिवर्स में दौड़ाया

शरारती लड़के ने चुराई पुलिस की कार

उधर पुलिसवाले संदिग्ध चोरों का पीछा कर रहे थे, इधर एक शरारती लड़के ने मौका ताड़ा और पुलिस की गाड़ी में जा बैठा। और थोड़ी ही देर में उसने कार को स्टार्ट करके रिवर्स गेयर में डालकर दौड़ाना शुरू कर दिया। ये देखकर वहां मौजूद तमाम लोगों की सांस ऊपर की ऊपर और नीचे की नीचे रह गई। थोड़ी देर में वो कार तेजी से उल्टी दिशा में दौड़ती हुई एक डिवाइडर से टकराई और वहीं टिक गई। कार के रुकते ही कार की ड्राइविंग सीट से एक लड़का कूदा और खेलता हुआ आगे बढ़ गया। इसी बीच वहां मौजूद लोगों में से किसी ने इस पूरे वाकये को अपने मोबाइल में कैद कर लिया और उसे सोशल मीडिया टीक टॉक प्लेटफार्म पर डाल दिया जो देखते ही देखते वायरल हो गया। बाद में पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें इस वीडियो के वायरल होने का इल्म है। 

ADVERTISEMENT

पकड़ा गया संदिग्ध

पुलिस विभाग की तरफ से बताया गया कि कार छोड़कर चोर का पीछा कर रहे पुलिस अधिकारियों ने एक 28 साल के संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ हथियार रखने और आपराधिकतौर पर नुकसान पहुँचाने के संदेह में गिरफ्तार कर लिया गया है। लेकिन पुलिस ने उस लड़के के बारे में कोई बात साझा नहीं की जिसने कार को रिवर्स में चलाकर सबकी जान हलक में अटका दी थी। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜