मेरे बच्चों की खातिर हमारी प्राइवेसी का ख्याल रखें, मीडिया ट्रायल बंद हो: शिल्पा शेट्टी

ADVERTISEMENT

मेरे बच्चों की खातिर हमारी प्राइवेसी का ख्याल रखें, मीडिया ट्रायल बंद हो: शिल्पा शेट्टी
social share
google news

मुझ पर कई आरोप भी लगाए। यहां तक की मेरे कई शुभचिंतकों ने भी मुझ पर कई आरोप लगाए। मुझे और मेरे परिवार को ट्रोल किया गया । परिवार और मुझ पर तमाम सवाल उठाए गए।

शिल्पा ने लिखा है कि मेरा स्टैंड है कि मैंने इस मामले को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की है और ना ही भविष्य में करुंगी क्योंकि मामला अभी विचाराधीन है। इसलिए मेरी तरफ से गलत बयान देना बंद होना चाहिए। सेलेब्रिटी होने के नाते मेरी एक विचारधारा है कि कभी शिकायत मत करो और कभी सफाई मत दो।

इस मोड़ पर मैं केवल इतना कहना चाहती हूं कि राज कुंद्रा (Raj Kundra Case) मामले की तफ्तीश जारी है । मुझे मुंबई पुलिस और भारतीय न्यायतंत्र पर पूरा भरोसा है । एक परिवार के तौर पर हम सभी कानूनी पहलुओं का सहारा ले रहे हैं।

ADVERTISEMENT

मैं आपसे प्रार्थना करती हूं कि मेरे बच्चों की खातिर हमारी निजता का ख्याल रखें और आधी अधूरी जानकारी पर बयान देना बंद करें।

मैं पिछले 29 साल से पेशे में हूं और अब तक मैंने कोई कानून नहीं तोड़ा है। लोगों को मुझ पर विश्वास है और मैं उनका भरोसा कभी भी नहीं टूटने दूंगी ।

ADVERTISEMENT

मैं एक बार फिर आपसे मेरी और मेरे परिवार की निजता का ख्याल रखने की विनती करती हूं। हमारी मीडिया ट्रायल बंद हो और कानून को अपना काम करने दें।

ADVERTISEMENT

राज कुंद्रा 14 दिन की न्यायिक कस्टडी में जेल में हैं। मुंबई पुलिस ने कुंद्रा के खिलाफ काफी सबूत इकट्ठा किए हैं । इस मामले में मुंबई पुलिस कुंद्रा के खिलाफ गवाह तैयार करने में लगी है। कोर्ट पहले ही कुंद्रा की जमानत याचिका खारिज कर चुका है। जल्द ही कुंद्रा की तरफ से कोर्ट में एक बार फिर जमानत याचिका लगाई जाएगी।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜