Sheezan Khan: हम भी तुनिशा के लिए इंसाफ चाहते हैं - शीजान की मां

ADVERTISEMENT

Sheezan Khan: हम भी तुनिशा के लिए इंसाफ चाहते हैं - शीजान की मां
social share
google news

Sheezan Khan : शीजान का परिवार आज मीडिया के सामने आए। उन्होंने इस दौरान तुनिशा की मां पर तमाम आरोप लगाए। शीजान की मां ने कहा, 'तनिशा मेरी बच्ची जैसी थी। हम भी तुनिशा के लिए इंसाफ चाहते है। मुझे तुनिशा अम्मा कहती थी।' शीजान की बहन का कहना है, 'हिजाब वाली तस्वीर फोटो शूट का हिस्सा है। वनिता शर्मा हमारे घर कई बार आई। उनके तमाम आरोप गलत है। तुनिशा से मेरा रिश्ता बहन जैसा था।' शीजान के परिवार का कहना है कि हम लोगों ने तुनिशा को हमेशा खुशी दी। परिवार ये यहां तक कहा, 'हम लोग तुनिशा का Birthday सरप्राइज प्लान कर रहे थे।'

इस वक्त शीजान खान जेल में बंद है। इससे पहले पुलिस ने उससे 6 दिनों तक पूछताछ की थी। इस दौरान कई सबूत इकट्ठा किए गए। इससे पहले तुनिशा की मां मीडिया के सामने आई थी। इस दौरान उन्होंने शीजान पर तमाम आरोप लगाए थे। आज शीजान का परिवार मीडिया के सामने आया।

उधर, इस मामले में जांच लगातार आगे बढ़ रही है। इससे पहले शीजान के फोन का व्हाट्सअप चैट और रिकार्डिंग वालीव पुलिस ने रिट्रीव कर लिया था। पुलिस ने सेट पर हुए शूट का DVR कब्जे में ले लिया था। तुनिशा ब्रेकअप से तो दुखी थी ही साथ-साथ एंजाईटी से भी पीड़ित थी। वो खुद को ब्रेकअप के बाद अकेला महसूस कर रही थी। क्या इसी वजह से उसने खुदकुशी की? इसकी जांच जारी है।

कई किलोमीटर लड़की को घसीटा, कई थानों से होकर गुजरी लड़की की लाश

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜