Tunisha Suicide Case: तुनीषा शर्मा सुसाइड केस में शीजान खान को मिली जमानत, जमा होगा पासपोर्ट

ADVERTISEMENT

Tunisha Suicide Case: तुनीषा शर्मा सुसाइड केस में शीजान खान को मिली जमानत, जमा होगा पासपोर्ट
जमा रहेगा पासपोर्ट
social share
google news

Sheezan Khan Bail: तुनीषा शर्मा आत्महत्या मामले में मुख्य आरोपी शिजान खान को शनिवार वसई कोर्ट ने जमानत दे दी है।  देर शाम तक डिस्चार्ज मेमो नहीं मिल पाने की वजह से शीजान की रिहाई फिलहाल जेल से नहीं हो सकी है। यानि शनिवार भी शीजान खान को थाणे जेल में ही रहना होगा। 

शीजान खान के वकील शरद राय ने कहा कि अब इस केस की जांच पूरी हो गयी है और आरोपपत्र भी दाखिल किया जा चुका है ऐसे में आरोपी को जमानत पर रिहा किया जाना चाहिए। इस दलील को सअदालत ने माना और जमानत दे दी।

गौरतलब है कि तुनिषा शर्मा ने वालिव में शूटिंग के दौरान धारावाहिक के सेट पर 24 दिसंबर 2022 को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। अभिनेत्री की मां की शिकायत पर 28 वर्षीय खान को अगले ही दिन गिरफ्तार कर लिया गया था।

ADVERTISEMENT

शीजान खान और शर्मा ने टीवी धारावाहिक ‘अली बाबा: दास्तां-ए-कबूल’ में एक साथ काम किया है। तुनिषा वे शीजान के बीच प्रेम संबंध थे, लेकिन बाद में वे अलग हो गए थे। वालिव पुलिस ने 16 फरवरी को इस मामले में अदालत में 500 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की थी। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜