Delhi Crime: लारेंस बिश्नोई और काला जठेड़ी का खतरनाक शूटर गिरफ्तार, असलहा व कारतूस बरामद
Delhi Gangster: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने लॉरेंस बिश्नोई के शार्प शूटर सुधीर मान को गिरफ्तार कर लिया है।
ADVERTISEMENT
Delhi Crime News: लारेंस बिश्नोई और काला जटेड़ी के शूटर सुधीर मान के कब्जे से पुलिस ने पिस्तौल और कारतूस बरामद किया है। सुधीर दिल्ली हरियाणा में हत्या, हत्या की कोशिश और लूटपाट जैसे संगीन मामलों में शामिल रहा है। सुधीर जेल में बंद गिरोह के सरगनाओं के निर्देश पर व्यवसायियों और प्रापर्टी डीलरों को धमका रहा था। सुधीर मान झज्जर का रहने वाला है और दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में रहा करता था।
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल को सूचना मिली थी कि लॉरेंस बिश्नोई-कला जठेड़ी गैंग का शूटर सुधीर मान दिल्ली व अन्य राज्यों में अपने गिरोह के लिए रंगदारी की गतिविधियों में शामिल है। हाल ही में वह दिल्ली के उत्तम नगर के मोहन गार्डन में रियल एस्टेट फर्म के एक व्यवसायी को बंदूक की नोंक पर धमकाता पाया गया था। मुखबिर ने आगे बताया कि सुधीर मान रंगदारी के लिए अन्य कारोबारियों को धमकाने के लिए नजफगढ़ उत्तम नगर दिल्ली जाता था। सूचना के आधार पर एक टीम ने मुख्य नजफगढ़-ढांसा रोड, मित्रांव, दिल्ली में जाल बिछाया और आरोपी सुधीर मान को 7.65 मिमी के 4 जिंदा कारतूसों से भरी एक पिस्तौल सहित गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ के दौरान आरोपी सुधीर मान ने खुलासा किया कि गिरोह के मुखिया संदीप झांझरिया उर्फ काला जठेड़ी के निर्देश पर मार्च 2022 में 30 मार्च 2022 को उनके गिरोह के शूटरों ने मोहन गार्डन, दिल्ली में एक रियल एस्टेट फर्म के मालिक पर एक करोड़ रुपये की रंगदारी के लिए फायरिंग की थी। इस हमले में व्यापारी के दोनों पैरों गोली लगी थी। गंभीर धमकी के बावजूद, व्यवसायी उनकी जबरन वसूली के आगे नहीं झुका। स्पेशल सेल, लोधी कॉलोनी ने राजस्थान के श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिले, नीमच (मध्य प्रदेश), दिल्ली और हरियाणा से कुछ ही समय में सभी 5 शूटर, 1-मुखबिर, 1-हथियार सप्लायर और 5-षड्यंत्रकारियों को गिरफ्तार कर लिया था।
ADVERTISEMENT
आरोपी सुधीर मान ने आगे खुलासा किया कि सचिन भांजा और नरेश सेठी ने जेल से उससे संपर्क किया और कहा कि वह उपरोक्त व्यवसायी को रंगदारी के लिए धमकाए ताकि भविष्य में कोई व्यवसायी उन्हें चुनौती देने की हिम्मत न कर सकें। आरोपी सुधीर मान का जन्म उसके पैतृक गांव शिदीपुर लोवा, बहादुरगढ़, जिला झज्जर (हरियाणा) में हुआ था। उसने 10वीं तक पढ़ाई की है। स्कूल के दिनों में वह कबड्डी और कुश्ती खेला करता था। 10वीं कक्षा पूरी करने के बाद उसने दिल्ली में एक अखाड़ा ज्वाइन किया और वहां लगभग 3 साल तक कुश्ती का अभ्यास किया।
21 जनवरी 2021 को वह अंकित लगरपुरिया और वीरेंद्र उर्फ बसंती लुहार के साथ गुरुग्राम में अपने पीजी से निकल गया। रास्ते में उसने और अंकित लगरपुरिया ने फर्रुख नगर, झज्जर से एक मोटरसाइकिल लूट ली और रास्ते में गैंगस्टर जितेंद्र उर्फ गोगी द्वारा व्यवस्थित अत्याधुनिक हथियार भी प्राप्त कर झरोदा कलां, दिल्ली पहुंचे। वे गैंगस्टर वीरेंद्र प्रताप उर्फ काला राणा उर्फ टाइगर, संदीप झांझरिया उर्फ काला जठेड़ी और सचिन भांजा से सुपरमार्केट में व्यवसायी का पता लगाने के लिए ऑनलाइन संपर्क में थे और उनके बताए हुलिए के आधार पर उन्होंने एक व्यक्ति को गोली मार दी और फरार हो गए।
ADVERTISEMENT
हैरानी की बात ये है कि इस पीड़ित को उनके द्वारा गलत तरीके से पहचाना गया था जिसने बाद में अपनी चोटों के कारण दम तोड़ दिया। बाद में अप्रैल 2021 में, उन्हें अपने सहयोगी अंकित लगरपुरिया के साथ दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ के सीआई-सेल द्वारा गिरफ्तार किया गया। आरोपी सुधीर मान ने आगे खुलासा किया कि वर्ष 2022 की शुरुआत में ही वह जमानत पर रिहा हो गया. अपने साथियों ओमप्रकाश डागर उर्फ काला झरोड़ा, नरेश सेठी, सचिन भांजा, सोनीपत निवासी अक्षय पालदा व अन्य के निर्देश पर वह दिल्ली-एनसीआर के व्यवसायियों व प्रापर्टी डीलरों को रंगदारी के लिए धमकाने लगा।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT