Shaista Parveen: क्या पैसा और प्रॉपर्टी ठिकाने लगाने में लगी है शाइस्ता?
Shaista Parveen: अतीक की पत्नी का अभी तक कुछ भी अता-पता नहीं है। उस पर इनाम भी घोषित है, लेकिन कोई भी उस तक नहीं पहुंच पाया है।
ADVERTISEMENT
Shaista Parveen: अतीक की पत्नी का अभी तक कुछ भी अता-पता नहीं है। उस पर इनाम भी घोषित है, लेकिन कोई भी उस तक नहीं पहुंच पाया है। शाइस्ता परवीन को लेकर यूपी एसटीएफ की छापेमारी जारी है। शाइस्ता की खोजबीन में अशरफ के ससुराल पर कल पुलिस पहुंच गई थी, लेकिन वो वहां भी नहीं मिली। क्या पैसा और प्रॉपर्टी ठिकाने लगाने में लगी है शाइस्ता? अब ये सवाल उठ रहा है। अभी भी अतीक एंड कंपनी के पास दौलत और प्रॉपर्टी की कोई कमी नहीं है। ऐसे में शाइस्ता चाहती हैं कि वो भरोसेमंद को सब कुछ सौंप दे ताकि बाद में वो उसे लौटा दे, जब वो कभी जेल से बाहर आए।
अतीक के परिवार की इन तीन महिलाओं को पुलिस तलाश रही है। मंगलवार को अशरफ के ससुराल में 2 घंटे से ज्यादा छापेमारी की गई। शाइस्ता को एक-एक ठिकाने पर तलाशा गया। अशरफ का ससुराल हटवा गांव में है जो कि प्रयागराज में ही है। पुलिस का अंदाजा है कि शाइस्ता प्रयागराज के आसपास ही कहीं छिपी है।
उधर, यूपी पुलिस का एक दूसरा सबसे बड़ा सिरदर्द है, गुड्डू मुस्लिम। गु्डडू यूपी का बाहुबलियों का सबसे चहेता गुडमैन रहा है, लेकिन अभी तक वो पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। प्रयागराज में उमेशपाल पर बम फेंकते गुड्डू को पहली बार सबने देखा, लेकिन बड़ा सवाल ये है कि ये खतरनाक अपराधी अब तक कहां छिपा है?
ADVERTISEMENT