मन्नत में क्यों नहीं रह रहे हैं शाहरूख खान? क्या कोई टोटका है?
shahrukh khan was not at his home mannat
ADVERTISEMENT
जब क्रूज़ ड्रग्स के मामले में आर्यन खान गिरफ्तार हुए हैं तब से शाहरूख खान लगातार परेशान चल रहे हैं, पहले उन्हें विदेश से अपनी फिल्म की शूटिंग छोड़ कर आना पड़ा और अब जब तक आर्यन को ज़मानत नहीं मिल गई वो लगातार वकीलों और अपने जानकारों के चक्कर काटते रहे। इतना ही नहीं आर्यन को ज़मानत मिलने तक वो अपने घर मन्नत भी नहीं आए। तो फिर इतने दिनों तक कहां थे शाहरूख खान?
आर्यन खान को जमानत मिलने के बाद शाहरुख खान ने अपनी पूरी लीगल टीम और मैनेजर पूजा ददलानी के साथ पोज दिए, इस फोटो में वो मुस्कुराते हुए नजर आए। इस तस्वीर के सामने आने के बाद शाहरुख और पूजा को अपनी कार से मन्नत आते हुए देखा गया, खबरों की मानें तो वो इन दिनों मन्नत में नहीं थे। क्राइम तक की खबर के मुताबिक आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद से शाहरुख कहीं और रह रहे थे और वो आने-जाने के लिए अपनी कॉमन कार का इस्तेमाल भी नहीं कर रहे थे।
ऐसे में सवाल उठता है कि अगर शाहरुख खान मन्नत में नहीं थे तो फिर वो कहां थे? खबर के मुताबिक शाहरुख खान लॉ एंड ऑर्डर व्यवस्था को देखते हुए मुंबई के ट्राइडेंट होटल में रह रहे थे। यहां तक कि वो अपनी बीएमडब्ल्यू कार की बजाय हुंडई क्रेटा कार का इस्तेमाल कर रहे थे, कल जब शाहरुख को मन्नत में आते देखा गया उस वक्त भी वो इसी क्रेटा कार में थे। इससे पहले शाहरुख खान ने अपने फैंस से अपील भी की थी कि सुरक्षा व्यवस्था का ध्यान रखते हुए फैंस या पैपराजी उनके घर के बाहर इकट्ठा न हों।
ADVERTISEMENT
वहीं कोर्ट शुक्रवार 29 अक्टूबर को अपना विस्तृत आदेश देगी, जिसके बाद आर्यन खान उसे रिहा कर दिया जाएगा। आर्यन के वकील मुकुल रोहतगी ने एक बयान में बताया था कि शाहरुख खान को जब ये खबर मिली तो उनकी आंखों में खुशी के आंसू थे। इसके बाद उन्होंने काफी राहत महसूस की थी।
ADVERTISEMENT