आर्यन खान को छुड़ाने के लिए शाहरुख से मांगे थे 25 करोड़, CBI ने की 13 घंटे रेड
CBI Raid: NCB के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) के घर करीब 13 घंटे की रेड
ADVERTISEMENT
CBI Raid: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को ड्रग्स केस (Drugs) में गिरफ्तार करने वाले NCB के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) के घर से करीब 13 घंटे की रेड के बाद आज सुबह करीब साढ़े 5 बजे सीबीआई की टीम निकली. 10 से 12 अधिकारी निकले जो कि अपने साथ प्रिंटर के अलावा कई कागजात भी साथ लेकर गए, जानकारी के मुताबिक समीर वानखेड़े ने आर्यन खान को क्रूज ड्रग्स केस में न फंसाने के एवज में 25 करोड़ रुपए की कथित तौर पर रिश्वत की मांग की थी. इसी मामले में CBI ने समीर वानखेड़े समेत 4 लोगों पर मामला दर्ज किया था. एजेंसी ने समीर वानखेड़े के मुम्बई आवास सहित दिल्ली, रांची और कानपुर में कुल 29 ठिकानों पर छापेमारी की है.
Sameer Wankhede: समीर वानखेड़े ने 2 अक्टूबर 2021 को मुंबई से गोवा जा रहे कॉर्डेलिया क्रूज में रेव पार्टी (Rave Party) की जानकारी मिलने के बाद छापेमारी की थी. जहां से आर्यन खान की गिरफ्तारी हुई थी. इसके बाद आर्यन 26 दिन तक पुलिस की कस्टडी में रहे, इस दौरान उन्हें आर्थर रोड जेल भी भेजा गया था. आर्यन के खिलाफ पुख्ता सबूत न मिलने की वजह से कोर्ट ने उन्हें 28 अक्टूबर को बेल पर रिहा कर दिया था. मामले में गिरफ्तार अरबाज मर्चेंट ने कोर्ट में गवाही दी थी कि आर्यन के पास ड्रग्स नहीं थी और उन्होंने अरबाज को भी ड्रग कैरी करने से मना किया था.
ADVERTISEMENT