यूपी के शाहजहांपुर में चाकू से गोदकर छोटे भाई की हत्या, मामूली विवाद में रिश्तों का खून
UP Crime News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में घरेलू विवाद के चलते सगे भाई ने चाकू मार कर छोटे भाई की हत्या कर दी।
ADVERTISEMENT
UP Crime News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में घरेलू विवाद के चलते सगे भाई ने चाकू मार कर छोटे भाई की हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने शुक्रवार को बताया कि बंडा थाने के लक्ष्मणपुर गांव में रहने वाले जालिम सिंह का अपने सगे बड़े भाई जटायु सिंह (27) से घरेलू विवाद था।
भाई ने बाई को चाकू से गोद डाला
मीणा ने बताया कि बृहस्पतिवार की रात दोनों भाइयों के बीच विवाद हो गया, तभी जटायु चाकू निकाल लाया और उसने चाकू से वार कर जालिम सिंह की हत्या कर दी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मौके से आरोपी फरार
कत्ल करने के बाद जटायु मौके फरार हो गया। पुलिस अफसरों का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित की गयी है जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस अफसरों का कहना है कि गिरफ्तारी के बाद हत्या के कारणों का पता चल सकेगा।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT