पति की छाती पर बैठकर भेजा निकाल लिया, पुुलिस आई तो बोली "वो रोज हमें मारता था आज हमने उसे मार दिया"

ADVERTISEMENT

पति की छाती पर बैठकर भेजा निकाल लिया, पुुलिस आई तो बोली "वो रोज हमें मारता था आज हमने उसे मार दिया"
social share
google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

घरेलू झगड़े के बाद पत्नी ने की पति की हत्या

point

पति के सिर पर मारी ईंट, फिर भेजा निकाल लिया

point

मौके पर पहुँची पुलिस देखती रही तमाशा

Shahjahanpur, UP News: यूपी के शाहजहांपुर (Shahjahanpur) से एक ऐसा दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया जैसा इससे पहले न तो कभी किसी ने देखा और न ही इसके बारे में कभी किसी ने सुना। वीडियो वाकई दिल दहला देगा और सोचने पर मजबूर कर देगा कि आखिर गुस्सा किसी को भी कहां से कहां ले जाता है और क्या से क्या बना देता है। 

छाती पर बैठकर निकाला भेजा

यहां किस्सा एक पति पत्नी और उनके बीच के झगड़े का है। लेकिन हालात कुछ ऐसे बदले कि एक पत्नी ने गुस्से में आकर अपने ही पति का सिर ईंट मार मर कर फोड़ दिया। उसने सिर्फ सिर ही नहीं फोड़ा बल्कि अपनी पति का भेजा अपने हाथों से निकालकर बाहर फेंक दिया। सबसे बड़ी हैरानी की बात तो ये है कि जब ये सब हो रहा था तो वहां उसी महिला के पास एक पुलिसवाला भी खड़ा मोबाइल बात कर रहा था। वो महिला को रोक भी नहीं रहा था। गुस्से से बौखलाई महिला पति की छाती पर बैठकर अपने पति के खुले हुए सिर में हाथ डाल डालकर उसका भेजा निकालकर ऐसे फेंक रही थी मानों वो कहीं से पानी उलीच रही हो। थोड़ी देर के बाद पुलिस ने महिला को पकड़ा, लेकिन तब तक वो अपने पति का पूरा भेजा निकाल चुकी थी। महिला के हाथ खून से सन गए थे। इस महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

हथौड़ा गांव में ईंट से फोड़ा पति का सिर

वाकया यूपी के शाहजहांपुर का है। शाहजहांपुर के थाना रौजा क्षेत्र के हथौड़ा गांव में 40 साल का सत्यपाल अपने परिवार के साथ रहता था। उनके दो बच्चे थे जो अपनी दादी के पास रहते हैं। गुरूवार को सत्यपाल अपने घर पर खाना खाने आया था, तभी बीवी से किसी बात पर झगड़ा हो गया। गुस्से में आकर सत्यपाल ने अपनी पत्नी की पिटाई कर दी। इस बात से उसकी पत्नी गायत्री देवी ने आपा खो दिया। उसने आव देखा न ताव देखा, ईंट उठाई और सत्यपाल के सिर पर दे मारी। वो इस कदर गुस्से में थी कि ईंट मारने के बाद वो फिर नहीं रुकी। वो लगातार ईंट से उस पर वार करती रही। उसने सत्यपाल के सिर पर इतनी ईंटे मारीं कि सत्यपाल वहीं ढेर हो गया, मगर उसकी पत्नी ने ईंट से वार करना बंद नहीं किया। ईंट के ताबड़तोड़ वार से उसके पति का सिर खुल गया, इसके बाद उसकी पत्नी ने जो किया तो उसे सुनकर ही दिल दहल जाता है, देखने वालों की हालत का अंदाजा लगाया जा सकता है। उसने सत्यपाल के खुले सिर में हाथ डाला और उसके भेजे के लोथड़ों को हाथों से उलीचकर नाली में डालना शुरू कर दिया। और ये सब कुछ गायत्री ने अपने पति की छाती पर बैठकर सरेआम किया। 

ADVERTISEMENT

खोपड़ी में हाथ डाल कर भेजा निकाल लिया

जिस समय गायत्री अपने पति की खोपड़ी में हाथ डाल कर उसका भेजा निकाल रही थी तभी थाना रौजा पुलिस का सिपाही मौके पर पहुंचा, लेकिन महिला को ये करता देखने के बावजूद पुलिस वाले ने कुछ देर तक तो उसे रोका ही नहीं। इस खौफनाक वारदात के बाद जब गायत्री सत्यपाल की छाती पर बैठकर उसका भेजा निकाल रही थी तभी सामने के घर से किसी ने इसका वीडियो बना लिया जो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल है। इस वारदात की सूचना मिलने के बाद अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा। घटनास्थल का नजारा देख पुलिस के भी होश उड़ गए। पुलिस ने मौके से महिला को खून से सने हाथों के साथ गिरफ्तार कर लिया। मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

क्या कहा पुलिस ने?  इतना गुस्सा कि पति का भेजा ही निकाल लिया

इस वारदात को लेकर एसपी सिटी संजय कुमार ने कहा कि हथौड़ा इलाके का रहने वाला सत्यपाल  स्टेडियम में प्राइवेट नौकरी करता था। उसका पत्नी से झगड़ा हो गया। इसके बाद पत्नी ने ईट से उसके सिर पर वार किए, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पत्नी को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ शुरू कर दी है। ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि महिला ने क्यों अपने पति का भेजा निकाल लिया? इतनी नफरत करने के पीछे की क्या वजह थी, इसकी जांच जारी है। 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜