Shahjahanpur: मस्जिद से लगा झंडा हटाया, मुकदमा दर्ज, आरोपी गिरफ्तार

ADVERTISEMENT

Shahjahanpur: मस्जिद से लगा झंडा हटाया, मुकदमा दर्ज, आरोपी गिरफ्तार
प्रतिकात्मक तस्वीर
social share
google news

Shahjahanpur: यूपी के शाहजहांपुर जिले में एक मस्जिद से झंडा उतारकर भगवा झंडा फहरा दिया गया। इसको लेकर पुलिस ने कार्रवाई की है। इस सिलसिले में तीन लोगों को अरेस्ट किया गया है।

पुलिस के मुताबिक, ये  वाक्या रामचंद्र मिशन थाना क्षेत्र के लालबाग चौडेरा में बनी एक मस्जिद में हुआ। आरोप है कि सोमवार की रात गांव के ही तीन युवकों ने एक मस्जिद पर लगा हरे रंग के झंडे को उतार दिया, उसकी जगह पर भगवा झंडा लगा दिया। इस सिलसिले में पुलिस को सूचना दी गई। गांव के ही रहने वाले फलालुद्दीन ने पुलिस को घटना की सारी जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि इस मामले में अंकित कठेरिया, रोहित जोशी तथा रोहित सक्सेना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्हें अरेस्ट कर लिया गया। मौके पर एहतियातन पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और इलाके में शांति कायम है।

ADVERTISEMENT

‘श्रीराम’ लिखे झंडे का कथित तौर पर हुआ अपमान!

उधर, जिले की ही तिलहर पुलिस ने ‘श्रीराम’ लिखे झंडे का कथित तौर पर अपमान करने के एक अन्य मामले में 17 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। ये घटना बतलैया गांव की है। तिलहर के पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रियांक जैन ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आने वाले वक्त में आरोपियों को अरेस्ट भी किया जाएगा। 
 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜