Shaheen Bagh News : शाहीन बाग में आज चलेगा बुलडोजर!
Shaheen Bagh : शाहीन बाग में आज चलेगा बुलडोजर! DO READ MORE AND LATEST CRIME STORIES AT CRIME TAK WEBSITE.
ADVERTISEMENT
Bulldozer in Shaheen Bagh : दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग इलाके में अतिक्रमण हटाने के लिए फोर्स देने पर राजी हो गई है। इससे पहले फोर्स की कमी के चलते MCD ने इस पर ब्रेक लगा दी थी। पहले दिल्ली पुलिस का कहना था कि साउथ ईस्ट जिला, जिसमें शाहीन बाग आता है वहां कई और संवेदनशील प्रोग्राम हैं और वहां फोर्स लगाई गई है, इसके चलते अतिक्रमण हटाने के लिए फोर्स नहीं मिल सकती, लेकिन अब ऐसा नहीं है, दिल्ली पुलिस ने फोर्स देने की बात कही है।
SHAHEEN BAGH UPDATE : साउथ MCD ने पहले एक पूरा रोस्टर तैयार किया था। इसमें बताया गया था कि साउथ दिल्ली के किस इलाके में कब अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर चलेगा, लेकिन इसके हिसाब से सिर्फ पहले ही दिन कार्रवाई हो पाई थी।
तुगलकाबाद में हटाया गया था अतिक्रमण
Shaheen Bagh Encroachment : प्लान के मुताबिक, 4 मई को तुगलकाबाद के एमबी रोड के आसपास करणी शूटिंग रेंज इलाके में अतिक्रमण हटाया गया था। तब स्थानीय लोगों ने दक्षिणी दिल्ली नगर-निगम की इस कार्रवाई का विरोध किया था। उनका कहना था कि उनकी दुकानें यहां 15 साल से थीं। अब नगर निगम ने अचानक उन्हें तोड़ दिया है।
ADVERTISEMENT