Operation ISIS: मारा गया ISIS का बड़ा सरगना बिलाल, सोमालिया में इस जगह चलाया था अमेरिका ने ऑपरेशन

ADVERTISEMENT

Operation ISIS: मारा गया ISIS का बड़ा सरगना बिलाल, सोमालिया में इस जगह चलाया था अमेरिका ने ऑपरेशन
social share
google news

US military operation against ISIS: दुनिया भर में अपनी खौफनाक हरकतों और वारदातों से दहशत फैलाने वाले सबसे खतरनाक आतंकी संगठन को जड़ से खत्म करने के अमेरिकी मिशन को एक और बड़ी कामयाबी हाथ लगी...जब सोमालिया में इस्लामिक स्टेट यानी ISIS के बड़े सरगना बिलाल समेत 10 आतंकियों (Terrorist) को मौत के घाट उतार दिया गया।

बिलाल अल सुदानी को इस वक्त दुनिया के सबसे बड़े और खतरनाक आतंकी संगठन ISIS का बेहद खूंखार सरगना माना जाता रहा है। पिछले दिनों इस आतंकी संगठन की कमर तोड़ने और उन्हें खाड़ी के देशों से खदेड़ने के अपने अभियान के दौरान अमेरिका को बड़ी कामयाबियां हाथ लगी थीं।

यहां तक कि अबू बकर अल बग़दादी की असली मौत के बाद सीरिया और इराक के बड़े हिस्से से इस आतंकी संगठन का बोरिया बिस्तरा समेट दिया गया था। लेकिन इस आतंकी संगठन के आतंकवादी खुद को बचाने के लिए अफ्रीका के उन मुल्कों की पनाह में चले गए थे जहां सियासी तौर पर अस्थिरता बनी हुई है और जहां विद्रोहियों के गुटों का बोलबाला है।

ADVERTISEMENT

इसके अलावा इस आतंकी संगठन का एक बड़ा धड़ा अफग़ानिस्तान में तालिबान से हाथ मिलाकर वहीं तोरा वोरा की पहाड़ियों में छुप गया था।

Operation in Somalia: अमेरिकी खुफिया एजेंसी CIA को मिली ताजा खबरों के मुताबिक छिटपुट तौर पर इराक़ और सीरिया में ऑपरेट कर रहे ISIS के आतंकी आमतौर पर सोमालिया जैसे मुल्कों में बसेरा बनाए हुए हैं और वहीं से अपने संगठन को फिर से खड़ा करने की फिराक में लगे हुए हैं।

ADVERTISEMENT

सोमालिया के अलावा ये आतंकी संगठन यमन में भी बिखरा हुआ है। इसी बीच अमेरिकी खुफिया एजेंसी और अमेरिकी वायूसेना के एक ऑपरेशन में उत्तरी सोमालिया पर हमला किया।

ADVERTISEMENT

क्योंकि खबर मिली थी कि उत्तरी अफ्रीका और खाड़ी के देशों में पैर पसारने में लगे इस्लामिक स्टेट आतंकी संगठन के कई गुटों को संरक्षण देने वाला बड़ा सरगना बिलाल अल सुदानी सोमालिया में फिर से अपने संगठन को खड़ा करने की तैयारी में है और नए आतंकियों की भर्ती का अभियान चला रहा है।

ISIS leader Bilal killed: ठिकाने का पता चलते ही अमेरिकी एजेंसियां हरकत में आ गई और अमेरिकी लड़ाकू हेलिकॉप्टर से उस ठिकाने पर हमला करके कई आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया गया। बाद में खबर लगी कि मरने वाले आतंकियों में बिलाल अल सुदानी भी है।

अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन के मुताबिक ये अभियान 25 जनवरी को किया गया था। जिसमें अल सुदानी के मारे जाने की पुख्ता जानकारी मिली है। रक्षा सचिव के मुताबिक इस हमले को हरी झंडी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की तरफ से मिली थी।

उन्होंने अपनी खुफिया एजेंसियों के कामकाज की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी सटीक जानकारी और उनका नेटवर्क अमेरिका के अभियान की कामयाबी में सबसे अहम रोल निभा रहा है। हालांकि अमेरिकी एजेंसी का कहना है कि वो अल सुदानी को गिरफ्तार करने की फिराक में थे लेकिन आतंकियों की तरफ से किए गए हमले के बाद जवाबी कार्रवाई के दौरान वो मारा गया।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜