सीमा हैदर पर बन रही फिल्म का थीम सांग लॉन्च, देखें गाना

ADVERTISEMENT

सीमा हैदर पर बन रही फिल्म का थीम सांग लॉन्च, देखें गाना
Theme Song Launch
social share
google news

Seema Haider Movie Karachi to Noida Theme Song Launch: 'कराची टू नोएडा' का थीम सांग लॉन्च हो गया है। मनसे की धमकियों के बावजूद सीमा हैदर पर फ़िल्म बनाने पर अमित जानी अडिग है। थीम सांग " चल पड़े हैं हम " 500 से अधिक म्यूजिक प्लेट फार्म पर लॉन्च किया गया है। विंक, एप्पल म्यूजिक, गाना डॉट कॉम, सावन, स्पोटिफाई पर ये गाना लॉन्च किया गया है। रविवार को दिल्ली के संस्कार भारतीय ऑडिटोरियम में ये सांग लॉन्च हुआ।

Seema Haider: इस दौरान डायरेक्टर अमित जानी ने मराठी में शिवाजी महाराज का जयकारा लगाया। फ़िल्म के डायरेक्टर जयंत सिन्हा, भारत सिंह, सिंगर प्रीती सरोज, एक्ट्रेस फरहीन फलक सहित पूरी टीम इस दौरान मौजूद रहीं। इस दौरान देश भर से आये सैकड़ों थिएटर कलाकारों का ऑडिशन भी हुआ। ये ऑडिशन गुलाम हैदर और सचिन मीणा के रोल के लिए हुआ था।

बताया जा रहा है कि 27 अगस्त को अमित जानी मुंबई में फ़िल्म का पोस्टर लॉन्च करेंगे। अमित जानी का कहना है कि वो हर हाल में इस पर फिल्म बनाएंगे।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜