सीमा हैदर फिर विवादों में, दायर हुआ कोर्ट में केस, गुलाम हैदर ने दायर किया केस
Seema Haider: सीमा हैदर फिर विवादों में है। सीमा के पहले पति गुलाम हैदर ने उसके खिलाफ केस दायर कर दिया है।
ADVERTISEMENT
Noida: सीमा हैदर फिर विवादों में हैं। सीमा के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर ने उनके खिलाफ केस दायर किया है। ये केस पानीपत कोर्ट में दाखिल किया गया है। गुलाम हैदर के वकील मोमिन मलिक ने सीमा हैदर, रबुपुरा गाजियाबाद के थाना प्रभारी के साथ-साथ यू-ट्यूब, फेसबुक, गूगल और इंस्टाग्राम को भी पार्टी बनाया है। मामले की सुनवाई 2 जुलाई को तय हुई है। सभी को नोटिस जारी किया गया है।
बिना तलाक लिए की दूसरी शादी!
दरअसल, गुलाम हैदर ने सीमा पर दो आरोप लगाए हैं। पहला- बिना तलाक लिए सीमा ने दूसरी शादी कर ली और दूसरा- कि वीडियो के माध्यम से उनकी छवि को नुकसान पहुंचाया गया। सीमा के पहले पति गुलाम हैदर ने अपने वकील मोमिन मलिक के जरिये सीमा पर आरोप लगाया है कि सीमा ने बिना तलाक लिए ही दूसरी शादी कर ली है। साथ-साथ वकील मोमिन ने आरोप लगाया कि सीमा हैदर ने अपने पहले पति की छवि खराब करने की कोशिश की। सीमा हैदर ने अपनी रील्स के जरिए अपने पहले पति गुलाम हैदर की छवि खराब करने का प्रयास किया है।
रील्स के माध्यम से छवि को नुकसान पहुंचाया गया
सीमा हैदर की शादी पाकिस्तान के गुलाम हैदर के साथ हुई थी। शादी के बाद सीमा हैदर के 4 बच्चे भी थे। सीमा अपने बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते सचिन के प्यार में भारत आ गई थीं। सीमा के आने के बाद काफी विवाद हुआ था। कोर्ट ने उन्हें बेल दे दी थी। इसके बाद सचिन और सीमा ने यहां शादी कर ली थी।
ADVERTISEMENT