Seema interview Video: ' मैं हिंदू हूं, मैं पाकिस्तान नहीं जाना चाहती' UP ATS की पूछताछ के बाद सीमा हैदर का पहला इंटरव्यू

ADVERTISEMENT

Seema interview Video: ' मैं हिंदू हूं, मैं पाकिस्तान नहीं जाना चाहती' UP ATS की पूछताछ के बाद सीमा...
seema haider
social share
google news

Seema Haider Latest News: सीमा हैदर पाकिस्तान नहीं जाना चाहती है। उसको लगता है वहां उसे मार दिया जाएगा। सीमा ने कहा, 'मैं हिंदू हूं। पिछले एक साल से हिंदू धर्म फोलो कर रही हूं। 

मुहब्बत में भारत आई हूं। एटीएस ने मेरे बारे में पूछताछ की। मैं जासूस नहीं हूं। मैं पाकिस्तान में भी मन से हिंदू थी। पाकिस्तान के पति से मेरी बनती नहीं थी। मेरा भाई कराची में सिपाही है। जो सच है, वो सामने आ जाएगा। पशुपतिनाथ मंदिर में मैंने शादी की है।'

सीमा हैदर ने हमारे सहयोगी चैनल आज तक से बात की। उसने कहा,' मैं जासूस नहीं हूं। मेरे पास भारत का वीजा नहीं था, इसलिए पहचान छिपा कर भारत में प्रवेश किया। मेरे पति से मेरे कोई संबंध नहीं है। जब मेरे पिता की मौत हुई थी, तब से ही मेरे उनसे संबंध खत्म हो गए हैं। 

ADVERTISEMENT

मैं नेपाल भी गई थी,लेकिन इसे बाद पाकिस्तान वापस चली गई थी, क्योंकि मेरे बच्चे वहां थे। अब मैं सचिन के साथ ही जिंदगी बिताना चाहती हूं। यहां मुझे बहुत प्यार मिल रहा है। अगर मेरे पति मुझे प्यार करते तो ये नौबत ही नहीं आती। मेरी सचिन से 2020 में बात शुरू हुई थी। इसके बाद 2022 में मेरे पिता की मौत हुई थी। तभी से मेरे पति से मेरे संबंध खत्म हो गए थे।'

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜