Seema Haider Gulam Haider: क्या तीसरी शादी करने जा रहा है सीमा का पति गुलाम हैदर?
Seema Haider Gulam Haider: सीमा हैदर का पति गुलाम हैदर तीसरी शादी करने जा रहा है। इस तरह की जानकारियां सामने आ रही है।
ADVERTISEMENT
Seema Haider Gulam Haider: सीमा हैदर का पति गुलाम हैदर तीसरी शादी करने जा रहा है। इस तरह की जानकारियां सामने आ रही है। उसने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में ये बातें कही।
इससे पहले गुलाम ने कहा था कि वो जल्द ही भारत आएगा। उसने सऊदी अरब से पैगाम भिजवाया था। गुलाम हैदर का कहना है कि वो अपने बच्चों को अपने साथ ले जाना चाहता है। उसका कहना है कि उसे वीजा बनवाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जैसै ही उसे वीजा मिलेगा, वो जरूर आएगा।
इससे पहले सीमा ने क्राइम तक को एक इंटरव्यू दिया था।
Seema Haider Exclusive Interview with Crime TAK: सीमा हैदर ने कहा था, 'मेरी लाश ही हिंदुस्तान से जाएगी। मैं सचिन से प्यार करती हूं। सब कुछ छोड़ कर यहां आई हूं। ये मैं सिर्फ कहने के लिए नहीं कह रही हूं, बल्कि करके भी दिखाऊंगी।'
सीमा हैदर ने कहा था, 'मैं सब कुछ छोड़ कर सिर्फ प्यार की खातिर यहां आई हूं। मुझे सरकार पर पूरा विश्वास है।' एटीएस की जांच के बारे में सीमा ने कहा कि उसे जांच एजेंसी पर भरोसा है और सच सामने आएगा। सीमा ने कहा कि वो किसी फिल्म में काम नहीं करने जा रही है। ये सब कुछ लोगों की साजिश का नतीजा है।
ADVERTISEMENT
सीमा ने कहा था, 'सचिन के परिवार से उसे बहुत प्यार मिल रहा है।' ये पूछने पर कि ये जानते हुए कि सचिन की आर्थिक स्थिति ठीक नही हैं, फिर भी यहां क्यों आई ? इस पर सीमा ने कहा, 'मैं सचिन से प्यार करती हूं। मेरे पहले पति से मेरा तलाक हो चुका है। मैं सब कुछ छोड़ कर हिंदुस्तान आई हूं। अब मेरी लाश ही यहां से जाएगी।'
सीमा के वकील एपी सिंह ने कहा था, 'वो बेशक दुश्मन देश से आई है, लेकिन अब वो भारत की बेटी है। हमें उम्मीद है कि मोदी सरकार और योगी सरकार उसे और उसके बच्चों के बारे में सोचेगी। हमारी याचिका भी राष्ट्रपति के पास पैंडिग है। उम्मीद करते है कि सीमा को भारतीय नागरिकता मिलेगी और देश उसे स्वीकार करेगा।'
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT