अब मामला बड़ा हुआ तो यूपी पुलिस जागी, सीमा हैदर केस की जांच अब ATS करेगी

ADVERTISEMENT

अब मामला बड़ा हुआ तो यूपी पुलिस जागी, सीमा हैदर केस की जांच अब ATS करेगी
Seema Haider Case
social share
google news

Seema Haider ATS Investigation: उत्तर प्रदेश एटीएस सीमा हैदर मामले की जांच करेगी। अभी तक इस मामले की जांच नोएडा पुलिस कर रही थी। ये फैसला यूपी सरकार ने लिया है। नोएडा पुलिस ने शुरुआती जांच करने के बाद इस मामले की जांच specialised agency से कराने की मांग की थी। यूपी एटीएस की noida unit के साथ हेडक्वार्टर से भी एक यूनिट मिलकर इस मामले की जांच करेगी। सीमा हैदर के मोबाईल फोन से लेकर उसकी सोशल मीडिया पर सक्रियता को भी जांचा जाएगा।

Seema Haider: यूपी एटीएस सीमा हैदर के पाकिस्तान से दुबई और फिर नेपाल के रास्ते भारत आने के पूरे रूट और नेटवर्क को खंगालेगी। आपको बता दें कि पिछली दिनों कराची से रहने वाली सीमा हैदर कराची से नेपाल होते हुए भारत आ गई थी। दिल्ली से सटे नोएडा रबूपुरा गांव में 24 साल के सचिन मीणा से शादी करने का दावा किया था। इसको लेकर तरह तरह की बातें की जा रही है।

UP ATS: उधर, सीमा अभी सचिन के साथ उसके घर में है। अदालत के आदेश का इंतजार है। फिलहाल अदालत ने उसे जमानत दे दी है। उस पर अवैध रूप से भारत में रहने का मामला दर्ज किया गया था। जांच एजेंसियों ने उससे पूछताछ की, लेकिन शुरुआती तौर पर कहा जा सकता है कि उसके खिलाफ जासूस होने का कोई पुख्ता सबूत नहीं मिला। ऐसे में क्या आने वाले वक्त में दोनों कानूनी तौर पर शादी करेंगे? क्या सीमा भारतीय नागरिकता अपनाएगी? ऐसे तमाम सवाल खड़े हो रहे हैं, लेकिन अब मामले की जांच एटीएस को सौंपी गई है।

ADVERTISEMENT

गौरतलब है कि सीमा और सचिन साल 2019 में ऑनलाइन वीडियो गेम PUBG के माध्यम से एक-दूसरे के संपर्क में आए थे। इसके बाद दोनों में प्यार हुआ और फिर सीमा पाकिस्तान से अपने बच्चों के साथ भारत आ गई। उसका पति भारत सरकार से गुहार लगा रहा है कि भारत सरकार उसे पाक भेजे। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜