मिथिलेश भाभी को चैलेंज कुबूल है, कहा जब नोटिस आएगा तब देखा जाएगा

ADVERTISEMENT

मिथिलेश भाभी को चैलेंज कुबूल है, कहा जब नोटिस आएगा तब देखा जाएगा
सीमा हैदर और मिथिलेश भाटी के बीच कानूनी जंग
social share
google news

Seema Haider Update:  सीमा हैदर मामले में सुर्खियां बड़ी तेजी से बदल रही हैं। अब तो एक एक छोटी से छोटी बात का बतंगड़ बना जा रहा है। और ये मुंह जुबानी जंग कानून के अखाड़े में जाती दिखाई देने लगी है। आलम ये है कि अब सीमा हैदर के साथ साथ खुली चुनौती देने वाली मिथिलेश भाटी भी कानूनी दांव पेच आजमाने की वकालत करती दिखाई पड़ने लगीं। 

मिथिलेश भाभी को कानूनी चैलेंज मंजूर है

मिथिलेश को लीगल नोटिस मिल सकती 

ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में हने वाली मिथिलेश भाटी को एक तरफ लीगल नोटिस भेजने की बात चल रही है क्योंकि उसने सचिन के लिए लप्पू सा सचिन, झिंगुर सा लड़का कहा था। और जबसे ये बात निकली तभी से इसको लेकर सोशल मीडिया पर सारा मामला छाया हुआ है। 

लीगल नोटिस की देखी जाएगी

हालांकि इस सिलसिले में जब मिथिलेश भाटी से पूछा गया कि उसे लीगल नोटिस आ सकता है तो मिथिलेश ने कहा कि उसे कोई फिक्र नहीं जब आएगा तब देखा जाएगा। क्या करेंगे ज्यादा से ज़्यादा फांसी लगवा देंगे, जेल भिजवा देंगे, कालापानी करवा देंगे, उससे ज़्यादा तो कुछ नहीं होगा। 

ADVERTISEMENT

सचिन का अपमान न करने का दावा

सचिन को लेकर उनकी कही बातें इंस्टाग्राम से लेकर ट्विटर-फेसबुक तक उनके मीम्स, रील्स, मिमिक्री के वीडियोज में जमकर खिंचाई की जा रही है। मिथिलेश ने कहा था कि मैंने सचिन का किसी तरीके से कोई अपमान नहीं किया है. गांव की भाषा में यह रोजमर्रा की बोली का ही एक हिस्सा है. गांव में जिसकी टांगें पतली-सी होती हैं, उसको लप्पू-सा या सरकंडा-सा कह देते हैं. तो उन्होंने भी सचिन को किसी तरीके से अपमानित नहीं किया है. साथ ही मिथिलेश भाटी ने कहा कि सचिन मीणा का छोटे भाई तो अपनी भाभी सीमा हैदर को 'कतई जहर' बोलकर पुकारता है. सचिन तो बहुत शरीफ है और वह खाली मोहरा है, अब पता नहीं सीमा कहां जाकर रुकेगी.

जुबानी जंग बनी कानूनी लड़ाई

अब जब जुबान की बात शुरू हुई, साथ ही बात सीमा हैदर और मिथिलेश भाभी की चल निकली तो यहां भी जुबानी जंग अब देख लेने वाली धमकी के दायरे तक पहुँचती दिखाई पड़ने लगी है। असल में ये बात तब निकलकर सामने आई जब जाने माने वकील ए पी सिंह ने सीमा हैदर और मिथिलेश भाभी की बातों के बीच में दखल बनाई। 

ADVERTISEMENT

गलत बयानबाजी 

वकील ए पी सिंह का कहना है कि मिथिलेश ने जो कुछ भी सीमा और सचिन के बारे में कहा है वो सरासर गलत है। ऐसे में उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कही जा रही है। अपने हिन्दुस्तानी प्रेमी की खातिर सरहदों को लांघकर नेपाल के रास्ते से होती हुई पाकिस्तान से भारत पहुँची सीमा हैदर तो इस वक़्त हिन्दुस्तान की सनसनी बन गई लेकिन इसी बीच सीमा के प्रेमी सचिन को लेकर मिथिलेश भाटी सामने आई। अपनी बयानबाजी की वजह से मिथिलेश भाटी अचानक सुर्खियों में आ गई। 

ADVERTISEMENT

मिथिलेश भाटी ने उठाई आवाज

मिथिलेश भाटी भी ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में ही रहती हैं और सचिन की पड़ोसी भी हैं। जब उन्हें सीमा और सचिन की लव स्टोरी का पता चला तो उन्होंने इसके खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की। यहां तक तो बात ठीक थी लेकिन जब उन्होंने सीमा को लेकर सचिन के बारे में जो बातें कहीं उन बातों पर सीमा ने भी ऐतराज जताया। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜