’पाव भर का सचिन है और पांच किलो की सीमा', मिथिलेश भाटी ने बोला फिर एक नया डायलॉग

ADVERTISEMENT

’पाव भर का सचिन है और पांच किलो की सीमा', मिथिलेश भाटी ने बोला फिर एक नया डायलॉग
सीमा हैदर और मिथिलेश भाटी के बीच तू तू मैं मैं
social share
google news

Seema Haidar and Sachin Meena Love Story: सोशल मीडिया (Social Media) पर इस वक्त अगर आप सीमा हैदर को सर्च (Search) करें तो साथ में बाय वन गेट वन फ्री वाली तर्ज पर मिथिलेश भाटी भी आपको नज़र आ जाएंगे। और सच कहा जाए तो ये दो नाम इस वक़्त सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। सीमा हैदर के किस्सों का तो आप सबको अंदाजा है, उसकी हरेक बात उसका हरेक अंदाज सबको पता है, लेकिन मिथिलेश भाटी की एंट्री थोड़ा नई नई है। हालांकि सोशल मीडिया पर मिथिलेश भाभी ने भी कम कमाल नहीं किया। उनका एक डायलॉग तो पूरे हिन्दुस्तान में लोगों की जुबान पर छा गया, मिथिलेश भाभी ने ही सचिन को लेकर कहा था 'लप्पू सा सचिन, वो झींगुर सा लड़का... उससे प्यार करेगी सीमा? और फिर इस डायलॉग ने गाने की शक्ल लेकर जो कयामत ढाई तो महज दो दिनों के भीतर ही ये गाना एक करोड़ लोगों की जुबान तक पहुँच गया था। 

मिथिलेश भाटी ने एक बार फिर सचिन के बारे में कुछ ऐसा कहा जो वायरल हो रहा

जुबानी जंग बनी कानूनी लड़ाई

अब जब जुबान की बात शुरू हुई, साथ ही बात सीमा हैदर और मिथिलेश भाभी की चल निकली तो यहां भी जुबानी जंग अब देख लेने वाली धमकी के दायरे तक पहुँचती दिखाई पड़ने लगी है। असल में ये बात तब निकलकर सामने आई जब जाने माने वकील ए पी सिंह ने सीमा हैदर और मिथिलेश भाभी की बातों के बीच में दखल बनाई। 

गलत बयानबाजी 

वकील ए पी सिंह का कहना है कि मिथिलेश ने जो कुछ भी सीमा और सचिन के बारे में कहा है वो सरासर गलत है। ऐसे में उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कही जा रही है। अपने हिन्दुस्तानी प्रेमी की खातिर सरहदों को लांघकर नेपाल के रास्ते से होती हुई पाकिस्तान से भारत पहुँची सीमा हैदर तो इस वक़्त हिन्दुस्तान की सनसनी बन गई लेकिन इसी बीच सीमा के प्रेमी सचिन को लेकर मिथिलेश भाटी सामने आई। अपनी बयानबाजी की वजह से मिथिलेश भाटी अचानक सुर्खियों में आ गई। 

ADVERTISEMENT

मिथिलेश भाटी ने उठाई आवाज

मिथिलेश भाटी भी ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में ही रहती हैं और सचिन की पड़ोसी भी हैं। जब उन्हें सीमा और सचिन की लव स्टोरी का पता चला तो उन्होंने इसके खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की। यहां तक तो बात ठीक थी लेकिन जब उन्होंने सीमा को लेकर सचिन के बारे में जो बातें कहीं उन बातों पर सीमा ने भी ऐतराज जताया। 

सचिन के खिलाफ बोलने के खिलाफ सीमा हैदर ने ऐतराज जताया

एक डायलॉग बना मीम्स का गीत

दरअसल मिथिलेश ने मीडिया से बात करते हुए कहा था, लप्पू सा सचिन है, वो झींगुर सा लड़का...उससे प्यार करेगी सीमा? मिथिलेश के कहे गए ये शब्द देखते ही देखते पूरे देश में गूंजने लगे और सोशल मीडिया में इन शब्दों को गीतों में ढालकर वायरल तक कर दिया गया। मिथिलेश का डायलॉग देखते ही देखते सोशल मीडिया के ढेर सारे मीम्स और रील्स के साथ साथ फनी वीडियो का हिस्सा बन गया। इसके बाद तो मीडिया के कैमरों और माइक ने मिथिलेश को ही घेर लिया और दनादन उनके इंटरव्यू होने लगे। 

ADVERTISEMENT

पाव भर का सचिन है और पांच किलो की सीमा

हालांकि मिथिलेश ने सीमा और सचिन को लेकर और भी कई बातें कहीं। मिथिलेश की दलील ये थी कि सीमा गलत तरीके से भारत आई और उसने सचिन पर पूरा असर डाल दिया है। मिथिलेश भाटी ने तो यहां तक कह डाला कि ‘’पाव भर का सचिन है और पांच किलो की सीमा…ऐसे में अगर हाथ धर दिया तो दम निकल जाएगा’’। दूसरी बात ये है कि पाकिस्तान में एक कमरे में रहने वाली ऐसी बाहर निकली कि बॉर्डर पार कर गई। क्या पाकिस्तान में आदमी मर गए हैं...या वहां हैं नहीं?

ADVERTISEMENT

सीमा हैदर का ऐतराज

सचिन तो सीमा से बेहिसाब प्यार करता है, इस पर मिथिलेश ने कहा तो एक काम करे जैसे हमारे यहां रही है न ठाठ से ऐसे ही सचिन को ले जाए दस दिन के लिए, न सचिन डिब्बे में बंद होकर आए पाकिस्तान से, बचा कर दिखा दे ...तो मानूंगी सच्चा प्यार है। जब सीमा हैदर को मिथिलेश भाभी की कही बातों के बारे में पता चला तो उसने भी ऐतराज जाहिर किया। सीमा हैदर ने कहा कि प्यार किसी का रंग रूप देखकर नहीं किया जाता, प्यार दिल से किया जाता है, प्यार की परिभाषा दो दिलों के बीच होती है। इसको कोई तीसरा इंसान समझ ही नहीं सकता। सचिन का दिल बहुत अच्छा है, वो मुझसे सच्चा प्यार करता है। हालात कैसे भी हों बावजूद इसके सचिन मीणा ने मुझकों अपनाया है। इससे प्यारा इंसान मेरे लिए इस दुनिया में कोई नहीं है। 

मिथिलेश भाटी के खिलाफ लीगल एक्शन

वही सीमा और सचिन के वकील ने भी मिथिलेश भाटी के खिलाफ लीगल एक्शन लेने की बात कही है। उनका कहना है कि इस तरह कोई भी किसी के बारे में कुछ नहीं कह सकता। सचिन को लप्पू और झींगुर बोलना बिल्कुल गलत है। बॉडी शेमिंग करना एक अपराध है और कहा जा रहा है कि मिथिलेश भाटी ने सचिन के बारे में जो अपमानजनक टिप्पणी की है उसके लिए उन्हें देश के हर पति से प्रतिक्रिया मिलेगी। वकील एपी सिंह ने इस बात पर जोर दिया कि ऐसा कहना एक तरह से हरेक पति का अपमान है। और हमारे देश में चमड़ी के रंग और शारीरिक खामियों के आधार पर किया गया अपमान बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। ऐसे में हम उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की योजना बना रहे हैं। वकील की इस योजना के बारे में सुनने और सचिन के अपमान करने जैसी बात के बारे में जानने के बाद मिथिलेश ने सफाई दी कि मैने कभी सचिन का अपमान नहीं किया, मैंने कोई बॉडी शेमिंग नहीं की। गांव देहात में ऐसी भाषा रोजमर्रा का हिस्सा है। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜