सीमा और सचिन पर फिल्म बनाने वाले अमित जानी को धमकी
seema and sachin film : पाकिस्तान की सीमा और सचिन पर फिल्म बनाने की घोषणा करने वाले अमित जानी को अब धमकी मिलने लगी हैं।
ADVERTISEMENT
seema and sachin film : सीमा हैदर अब भी किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी ही रहती है। जबसे सीमा पाकिस्तान से हिन्दुस्तान पहुँची, बस तभी से हर तबके और हर तरह के लोगों ने अपने अपने मन के मुताबिक सीमा की खबरों को देखा सुना और समझा और फिर अपने हिसाब से उस पर अपनी राय और प्रतिक्रिया दी।
पहले सपा नेता की धमकी
लेकिन पिछले दिनों सीमा हैदर को लेकर कुछ ऐसे किस्से सामने आई जिसने सभी को बुरी तरह झकझोर दिया। पहले उत्तर प्रदेश के अभिषेक सोम की धमकी आई और उसके बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने फिल्म प्रोड्यूसर अमित जानी को धमकी दी।
फेमस ‘लवस्टोरी’ पर 'कराची टू नोएडा'
बताते चलें कि अमित जानी ने सीमा हैदर और सचिन की फेमस ‘लवस्टोरी’ पर 'कराची टू नोएडा' टाइटल से फिल्म बनाने का ऐलान किया था।और इसी को लेकर अमित जानी ने सीमा और सचिन को फिल्म का ऑफर भी किया, इसके बाद से ही अमित को कई धमकिया मिल चुकी हैं।
ADVERTISEMENT
MNS की तरफ से धमकी
सपा के नेता अभिषेक सोम ने अमित को धमकी दी थी। लेकिन उसके बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की तरफ से भी अमित जानी को चेतावनी दी गई। मनसे नेता अमय खोपकर ने ट्वीट पर अमित जानी को धमकी देते हुए कहा कि हम अपने इस रुख पर कायम हैं कि किसी भी पाकिस्तानी नागरिक को भारतीय फिल्म में कोई जगह नहीं मिलनी चाहिए…और सीमा हैदर भी एक पाकिस्तानी है जो इस समय भारत में है। खबर उड़ी थीं कि वह आईएसआई एजेंट है... हमारी इंडस्ट्री के कुछ लोग उसी सीमा हैदर के जरिए पब्लिसिटी पाने के के लिए उसे हीरोइन बना रहे...ऐसे फिल्म मेकर्स को शर्म आनी चाहिए।
मुंबई से कराची कनफर्म टिकट
पाकिस्तान से आने वाली सीमा हैदर का मुंबई से कराची तक का टिकट कन्फर्म हो गया है. इसके बाद इस बात को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं कि क्या सीमा हैदर वाकई पाकिस्तान जाएंगी. दरअसल, मेरठ से समाजवादी पार्टी के नेता अभिषेक सोम ने सीमा हैदर पर फिल्म बनाने का विरोध जताया है. इसी को लेकर अभिषेक ने सीमा हैदर और फिल्म निर्देशक अमित जानी का टिकट रद्द कर दिया है. यह टिकट 31 दिसंबर 2023 के लिए है, टिकट सिर्फ सीमा हैदर और अमित जानी के लिए बुक किया गया है, सीमा के चारों बच्चों के लिए नहीं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT