Atiq News: अतीक अहमद को उम्रकैद की सजा सुनाने वाले जज की बढ़ाई गई सुरक्षा

ADVERTISEMENT

Atiq News: अतीक अहमद को उम्रकैद की सजा सुनाने वाले जज की बढ़ाई गई सुरक्षा
Y कैटेगरी पर विचार
social share
google news

Atiq Ahmad Verdict: अतीक अहमद को उम्रकैद की सजा देने वाले जज दिनेश चंद्र शुक्‍ल कीसुरक्षा बढ़ाई गई है। यूपी पुलिस के टॉप अफसरों के मुताबिक लोकल पुलिस ने अपने स्तर पर पर्याप्त सुरक्षा जज साहब को प्रदान की है। इतनी ही नहीं कोर्ट परिसर की भी सुरक्षा कड़ी की गई है। जहां तक Y श्रेणी की सुरक्षा का सवाल है पुलिस अफसरों का कहना है कि इसके लिए बकायदा मीटिंग होती है तब जाकर ये सब तय होता है। 

गौरतलब है कि उमेश पाल अपहरण केस में अतीक अहमद को उम्रकैद की सजा हुई है। उमेश पाल के अपहरण केस में अतीक अहमद, अशरफ, दिनेश पासी और खान सौलत हनीफ, इसरार, आबिद प्रधान, जावेद, फरहान,मल्ली और एजाज अख्तर आरोपी थे। कोर्ट ने जिन तीन लोगों को दोषी करार दिया है उनमें अतीक अहमद, उसका वकील खाम सौलत हनीफ और दिनेश पासी शामिल हैं।  अदालत ने इस केस में अतीक के भाई अशरफ को बरी कर दिया है। 

उल्लेखनीय है कि गत 24 फरवरी को राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उनके दो सुरक्षाकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना के अगले दिन उमेश पाल की पत्नी की तहरीर पर अतीक अहमद, भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन और कई अन्य लोगों के खिलाफ धूमनगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜