नाले में करीब 10 दिनों से छिपा हुआ था !
ADVERTISEMENT
जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में कल धरे गए लश्कर-ए-तैयबा के जिंदा आतंकी से सुऱक्षा एजेंसियों की पूछताछ चल रही है। सेना के मुताबिक आतंकी का नाम अली बाबर है। उसकी उम्र 19 साल है। वो पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के ओकारा का रहने वाला है। आतंकी ने पूछताछ में बताया कि वह उरी में सीमा पर मौजूद एक नाले में करीब 10 दिनों से छिपा हुआ था। उरी में पकड़े गए आतंकी का कबुलनामा भी सामने आया है। अपनी कबूलनामे में आतंकी बाबर ने बताया कि वह हथियार सप्लाई के लिए आया था। बाबर ने बताया कि ISI ने उसे पैसों का लालच दिया था।
भारतीय सेना ने उरी सेक्टर में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी अली बाबर को ज़िंदा पकड़ा था। अली बाबर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के ओकारा का रहने वाला है और ये POK के रास्ते उरी बॉर्डर से घुसपैठ करके भारतीय सीमा में दाखिल हुआ था लेकिन यहां वो ज़िंदा पकड़ा गया था।। आतंकी अली बाबर की उम्र सिर्फ़ 19 साल है। आमतौर पर 19 साल की उम्र में दुनिया भर के युवा कॉलेज में ग्रेजुएशन की पढ़ाई करते हैं, अपने भविष्य को बनाने के लिए तैयारी करते हैं, लेकिन पाकिस्तान अपने युवाओं को आतंकवाद में ग्रेजुएट करवाके घुसपैठ और आत्मघाती हमले का प्रैक्टिकल करने के लिए भारत भेजता है। अब हो सकता है कि पाकिस्तान अपने झूठ को छुपाने के लिए अली बाबर को अपना नागरिक मानने से साफ इंकार कर दे और ये कह दे कि पंजाब प्रांत में ओकारा नाम की कोई जगह ही नहीं है, लेकिन आतंकी अली बाबर जिस तरह के खुलासे कर रहा है उसके बाद पाकिस्तान का झूठ छुप नहीं सकता।
ADVERTISEMENT