CDS रावत की मौत का राज खुला ! ऐसे हुई थी बिपिन रावत की मौत ?
CDS बिपिन रावत की मौत का राज खुला, ऐसे हुई थी मौत, ब्लैक बॉक्स (Black Box) से मिली जानकारी से आया राज़ सामने, Get more updates on crime news in Hindi, crime story, क्राइम न्यूज़ on Crime Tak.
ADVERTISEMENT
CDS General Bipin Rawat death mystery : चीफ आफ डिफेंस स्टाफ (CDS General Bipin Rawat) जनरल बिपिन रावत का MI-17V5 हेलीकाप्टर किसी तकनीकी खामी या साजिश की वजह से दुर्घटनाग्रस्त नहीं हुआ था, बल्कि अचानक आए बादलों के झुंड के चलते दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। इस हादसे में जनरल रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत के साथ 12 अन्य सैन्यकर्मियों की मृत्यु हो गई थी। ट्राई सर्विस जांच समिति ने दुर्घटना की गहराई से जांच के आधार पर यह निष्कर्ष निकाला है। वायुसेना ने जांच रिपोर्ट के विस्तृत रिपोर्ट से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को अवगत कराया।
वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी और हेलीकाप्टर दुर्घटना की जांच कर रही ट्राई सर्विस समिति के प्रमुख एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह ने सीडीएस रावत (CDS General Bipin Rawat) के हेलीकाप्टर हादसे से जुड़ी जांच के निष्कर्षों को लेकर रक्षा मंत्री को प्रेजेंटेशन दिया।
सूत्रों ने बताया कि ट्राई सर्विस जांच समिति का स्पष्ट निष्कर्ष निकाला है कि हेलीकाप्टर में उड़ान के दौरान कोई तकनीकी खराबी नहीं थी और न ही इस पर किसी तरह का कोई बाहरी हमला हुआ। हेलीकाप्टर के ब्लैक बाक्स (Black Box CDS Bipin Rawat) जिसमें फ्लाइट डाटा रिकार्डर और काकपिट वायस रिकार्डर दोनों शामिल होते हैं, उसके विश्लेषण से कई खुलासे हुए है।
ADVERTISEMENT
बादलों में क्यों घुसा हेलीकाप्टर ?
क्या बादलों में हेलीकाप्टर उड़ाने में TRAINED था पायलट ?
ADVERTISEMENT
जांच समिति का निष्कर्ष है कि कुन्नूर के इलाके में चट्टानों के बीच जब सीडीएस बिपिन रावत का हेलीकाप्टर उड़ान भर रहा था, उसी दौरान अचानक बादलों के एक झुंड ने उसे ढक लिया। घने बादलों के बीच हेलीकाप्टर पहाड़ी चट्टान के एक हिस्से से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया और ईंधन की वजह से उसमें भीषण आग लग गई। इसमें सीडीएस जनरल रावत समेत हेलीकाप्टर में सवार सभी 14 लोगों की मृत्यु हो गई थी।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT