बिजली चोरी के मामले में एसडीओ और जेई निलंबित
उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले में बिजली चोरी करने वालों के साथ सांठगांठ के आरोप में विद्युत निगम ने उप मंडल अधिकारी (एसडीओ) व कनिष्ठ अभियंता (जेई) को निलंबित कर दिया है।
ADVERTISEMENT
UP Crime News: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले में बिजली चोरी करने वालों के साथ सांठगांठ के आरोप में विद्युत निगम ने उप मंडल अधिकारी (एसडीओ) व कनिष्ठ अभियंता (जेई) को निलंबित कर दिया है।
जिले के विद्युत विभाग के मुख्य अधिशासी अभियंता राजीव मोहन ने बताया कि पिछले बृहस्पतिवार को छलेरा व सदरपुर कॉलोनी में चार स्थानों पर अवैध तरीके से ई- रिक्शा व बैटरी चार्ज करने के मामले सामने आए थे और इसमें डेढ़ करोड़ रुपये की बिजली चोरी पकड़ी गई थी।
उन्होंने बताया कि इस मामले में जांच के बाद एसडीओ बृजमोहन सोनी और जेई मोहन स्वरूप की संलिप्तता मिली और उन्हें निलंबित करते हुए सहारनपुर जिले से संबद्ध कर दिया गया है।
ADVERTISEMENT
विद्युत विभाग के अधिकारियों के अनुसार, प्रकरण में जांच का दायरा और बढ़ने पर कुछ और अधिकारियों पर कार्रवाई की संभावना है।
ADVERTISEMENT