SDM ज्योति मौर्या ने कहा कि 'मेरे पति ने SDM बनते ही मुझसे की थी 50 लाख रुपये और एक घर की मांग'
SDM Jyoti Maurya: एसडीएम ज्योति मौर्या पर उनके पति ने कई आरोप लगाए हैं, पर इन तमाम आरोपों पर ज्योति का क्या कहना है वो आपको बताते हैं.
ADVERTISEMENT
SDM Jyoti Maurya: SDM ज्योति मौर्या और आलोक मौर्य की शादी 13 साल पहले 19 नवंबर 2010 में हुई थी. आलोक 2009 में पंचायति राज विभाग में एक सफाई कर्मचारी थे. फिर आलोक की शादी ज्योति से हुई लेकिन ज्योति का शुरू से ही पढ़-लिख कर सरकारी अफसर बनने का सपना था. पत्नी के इस सपने के लिए आलोक ने ये फैसला लिया कि वो अपनी पत्नी को खूब पढ़ाएंगे. लोन लेकर ज्योति की पढ़ाई कराई, कोचिंग कराई और सारा खर्चा उठाया. आलोक का कहना है कि उन्होंने पैसे उधार लेकर ज्योति को सपोर्ट किया और ज्योति ने भी मेहनत करके पीसीएस का एग्जाम पास कर लिया था. साल 2015 में ज्योति ने 16वीं रेंक के साथ PCS का एग्जाम क्लियर कर लिया जिसके बाद ज्योति SDM बन गईं और उसी साल ज्योति ने दो बच्चियों को भी जन्म दिया. घर में खुशियों का माहोल था, एग्जाम पास करने की खुशी और जुड़वा बेटियों की खुशी से सब झूम रहे थे. फिर इसके बाद असली कहानी शुरू होती है जहां आलोक अब ये आरोप लगा रहा है कि SDM बनने के बाद ज्योति उसे हीन भावना से देखने लगी क्योंकि वो महज एक सफाई कर्मचारी था और ज्योति SDM बन चुकी थीं.
पति ने लगाया बेवफाई का आरोप
साल 2020 में फेसबुक के जरिए ज्योति की मुलाकात मनीष दूबे से होती है जो कि गाजियाबाद में होमगार्ड कमांडेंट के पद पर तैनात हैं. ज्योति के पति आलोक का आरोप है कि वो मनीष के साथ मिलकर उसे धोखा दे रही थी. मनीष खुद भी शादी शुदा हैं लेकिन उन्होंने अपनी पत्नी के खिलाफ तलाक की अर्जी डाली हुई है. आलोक ने तमाम तरीके के आरोप लगाए और ज्योति की मनीष के साथ चैट भी सार्वजनिक कर दी. इसी के साथ कई वीडियो भी वायरल की जिसमें ज्योति अपने पति से जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करके उनकी बेइज्जती करती थी. एक पर्सनल डायरी भी शेयर की है जिसमें आलोक का कहना है कि ज्योति लोगों से रिश्वत भी लेती थी. लेकिन इसका अभी कोई ठोस सबूत नहीं है और ना ही हमारी वेबसाइट इसकी पुष्टि करती है. इन सबके बाद आलोक मौर्या ने उत्तर प्रदेश के होमगार्ड डिपार्टमेंट में मनीष दूबे के खिलाफ शिकायत दी है. जिसके बाद ज्योति मौर्या और मनीष के खिलाफ जांच की जा रही है.
अभी तक हर जगह ज्योति मौर्या की बेफाई की बाते ही की जा रही हैं, किसी ने ज्योति मौर्या के पक्ष की बात तो सुनी ही नहीं, तो अब जानते है कि SDM ज्योति मौर्या का क्या कहना है....
ADVERTISEMENT
आलोक मौर्या पर SDM ज्योति का आरोप No.1
ज्योति ने बताया कि शादी के वक्त आलोक ने बताया था कि वो एक सरकारी अफसर हैं, ना कि सफाई कर्मचारी. जब इस बारे में ज्योति को पता चला तो दोनों के बीच बहुत झगड़े हुए.
आलोक मौर्या पर SDM ज्योति का आरोप No.2
ज्योति का आरोप है कि SDM बनने के बाद आलोक उनसे 50 लाख रुपये और एक घर देने की मांग की थी. जब ज्योति ने मना कर दिया तो आलोक ने ज्योति पर कई आरोप लगाए. इस मामले में ज्योति ने पुलिस में आलोक पर दहेज मांगने का केस दर्ज कराया है. अब इस मामले में पति-पत्नी की तरफ से कई आरोप लगाए जा चुके हैं.
ADVERTISEMENT
इन तमाम चीजों के बाद सारे सवाल ज्योति से ही पूछे जा रहे हैं. आखिर कोई मनीष दूबे से भी तो सवाल जवाब करे. इसके अलावा जो आरोप ज्योति मौर्या ने अपने पति पर लगाए हैं उनके बारे में भी कोई चर्चा नहीं है. सिर्फ इस बात पर यकीन करना बेहद गलत होगा कि कोई शख्स रोकर और कुछ चैट दिखा कर किसी की पर्सनल बातों को शेयर करें. अगर ज्योति मौर्या ने रिश्वत ली है तो डिपार्टमेंट उसकी जांच करेगा और सबूत के आधार पर ही तय किया जाएगा. वायरल वीडियो के आधार पर किसी महिला के चरित्र पर सवाल उठाने का अधिकार किसी को नहीं है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT