SDM Jyoti Maurya Story: ये है ज्योति मौर्या की असल कहानी! पांच आरोपों से समझिए पूरी कहानी

ADVERTISEMENT

  SDM Jyoti Maurya Story: ये है ज्योति मौर्या की असल कहानी! पांच आरोपों से समझिए पूरी कहानी
SDM Jyoti Maurya Story
social share
google news

SDM Jyoti Maurya Story: छह आरोपों के इर्द-गिर्द ज्योति मौर्या और आलोक की कहानी छिपी हुई है। आइये आपको बताते हैं ये छह आरोप।

क्या आलोक ने झूठ बोलकर शादी की?

आरोप नंबर 1 -  ज्योति ने कहा कि पति आलोक ने 13 साल पहले झूठ बोलकर शादी की थी। उन्हें बताया गया था कि आलोक अधिकारी हैं, लेकिन अब पता चला कि वह सफाई कर्मचारी हैं।

ADVERTISEMENT

क्या ज्योति का नाजायज संबंध है?

आरोप नंबर 2 - आलोक ने कहा कि अधिकारी बनने के बाद ज्योति की दोस्ती पीपीएस अधिकारी मनीष दुबे से हो गई। गाजियाबाद में तैनात होमगार्ड कमांडेड मनीष दुबे पीपीएस अधिकारी है। वह भी शादीशुदा है। आलोक ने कहा कि मनीष ज्योति से शादी करना चाहता है, इसलिए ज्योति और मनीष ने मिलकर मुझे रास्ते से हटाने का पूरा प्लान बना लिया।

ADVERTISEMENT

ज्योति से क्या आलोक और उसके परिवार वाले दहेज मांगते थे?

ADVERTISEMENT

आरोप नंबर 3 - ज्योति मौर्य ने 7 मई को आलोक के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराया।

क्या वाकई कोई डायरी मिली है, जिसमें भ्रष्टाचार की कहानी लिखी है?

आरोप नंबर 4 - आलोक मौर्य ने एक डायरी की फोटो वायरल कर दी। आलोक ने कहा कि इस डायरी में वह सब है, जिस-जिस से ज्योति मौर्य वसूली करती थी।

शादी का कार्ड क्या असली है?

आरोप नंबर 5 - आलोक मौर्य और ज्योति मौर्य के विवाद में एक शादी का कार्ड भी वायरल हो गया। ज्योति ने यह कार्ड मीडिया के सामने लाकर रखा। इसमें आलोक के नाम के आगे जिला पंचायत अधिकारी लिखा है।

तलाक की अर्जी दाखिल की

आरोप नंबर 6 -  ज्योति मौर्या ने कहा कि मैंने तलाक की अर्जी डाली है। अब पति से तलाक चाहिए। सवाल ये उठता है कि जब विवाद पहले से ही था तो तलाक की अर्जी अब क्यों दाखिल की गई?

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜