SDM Jyoti Maurya: अब आलोक को देना होगा हरेक सबूत, जांच कमेटी ने मांगे कई सबूत
SDM Jyoti Maurya Case: एसडीएम रही ज्योति मौर्या के खिलाफ जांच कर रही कमेटी ने आलोक से उसकी शिकायत के सिलसिले में कई सबूत मांगे हैं।
ADVERTISEMENT
आनंद राज के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
SDM Jyoti Maurya Case: एसडीएम रही ज्योति मौर्या के खिलाफ जांच कर रही कमेटी ने आलोक से उसकी शिकायत के सिलसिले में कई सबूत मांगे हैं। जांच कमेटी ने हैंडराइटिंग का सबूत मांगते हुए पूछा कि दस्तावेजों पर जो साइन है, क्या वो ज्योति के ही हैं? उसने कमेटी एक बार पूछताछ कर चुकी है। पता चला है कि आलोक ने जांच कमेटी से सबूत पेश करने के लिए 20 दिन का समय मांगा है।
उधर, ये भी पता लगाया जा रहा है कि ज्योति मौर्य की कितनी संपत्ति हैं, कितने बैंक खाते हैं, कितने वाहन हैं? बाकायदा जांच कमेटी ने ज्योति को नोटिस जारी कर सारी जानकारियां मांगी है। वो अपने स्तर पर भी जानकारियां इकट्ठी कर रही है।
ADVERTISEMENT
Alok Maurya: ज्योति की एक डायरी के बारे में भी पता चला था। दरअसल, ज्योति ने अपने पति आलोक के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराया था। इसके अलावा दोनों के बीच तलाक का केस भी अदालत में चल रहा है। उधर, आलोक ने ज्योति पर अफेयर रखने और अपने पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया था। ये भी कहा था कि ज्योति कई तरीके से अवैध लेनदेन करती थी। सबूत के तौर पर आलोक ने एक डायरी भी प्रशासन को सौंपी थी। इसमें कथित तौर पर 33 करोड़ रुपए का हिसाब-किताब दर्ज हैं।
ज्योति मौर्य जिला कौशांबी में 2019 और 2021 के बीच तैनात थी। ये गड़बड़ियां तभी की गई थी, ऐसा आरोप लगाया गया है। बता दें कि ज्योति मौर्य वाराणसी की रहने वाली हैं। साल 2010 में उनकी बछवल के आलोक मौर्य से शादी हुई थी। 2015 में दोनों की जुड़वां बेटियां हुईं। 2016 में ज्योति मौर्य ने पीसीएस परीक्षा पास की। इस वक्त वो शुगर मिल में जीएम है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT