SDM Jyoti Maurya: ज्योति मौर्य और आलोक दोनों को इन सवालों के जवाब देने चाहिए!
SDM Jyoti Maurya: बहू एसडीएम ज्योति मौर्य के अलग होन पर आलोक के पिता का बयां सामने आया है।
ADVERTISEMENT
राजीव कुमार के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
SDM Jyoti Maurya: बहू एसडीएम ज्योति मौर्य के अलग होने पर आलोक के पिता का बयां सामने आया है। आलोक के पिता गांव बछवल में रहते हैं। आलोक के पिता मुरारी मौर्य कि ज्योति मौर्य जो भी कदम उठा रही हैं, वह सही नहीं हैं। उन्होंने कहा, 'दोनों के दो बच्चे हैं, उनके जीवन का क्या होगा'? उधर, इस घटना से कई सवाल खड़े हो गए हैं।
उधर, SDM ज्योति मौर्य के पिता पारसनाथ मौर्य ने कहा है कि ज्योति की शादी के समय आलोक के परिजनों की ओर से जानकारी दी गई थी कि आलोक ग्राम पंचायत अधिकारी है।
ADVERTISEMENT
शादी के कार्ड पर भी छपवाया गया था, जबकि आज आलोक खुद कह रहा है कि वह चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी है, सफाईकर्मी है। इन लोगों ने झूठ बोलकर धोखा किया था।
इस घटना से कई सवाल खड़े होते हैं, मसलन
ADVERTISEMENT
1. क्या वाकई ज्योति और उसके परिवार वालों को ये पता नहीं था कि आलोक सफाई कर्मी है?
ADVERTISEMENT
2. कब पता चला कि आलोक सफाई कर्मचारी है?
3. क्या ज्योति ने पढ़ाई के लिए आलोक के परिवार से आर्थिक मदद ली या फिर वो अपने घर से ही रुपए मंगवाती थी?
4. क्या दहेज की मांग की जा रही थी आलोक के परिवार की तरफ से?
5. क्या ज्योति अपनी सैलेरी से घर का जीवनयापन नहीं करती थी?
6. ज्योति का अफेयर अगर हुआ तो आखिर इसके पीछे वजह क्या रही?
7. क्या दोनों के बीच Ego की लड़ाई है?
इन सारे सवालों का जवाब मिलना चाहिए, तभी तस्वीर साफ होगी।
ADVERTISEMENT