सत्येंद्र जैन और संदीप गोयल की तरफ से लगातार मिल रही है धमकियां - सुकेश चंद्रशेखर
Sukesh Chandershekar Letter: सुकेश चंद्रशेखर ने एलजी को तीसरा लेटर लिखा है। सुकेश ने एलजी को लिखे खत में उसके और आम आदमी पार्टी के बीच हुए कथित पैसे के लेन देन की पूरी जानकारी दी है।
ADVERTISEMENT
अरविंद ओझा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
Sukesh Chandershekar Letter: महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने फिर लेटर बम फोड़ा है। उसने आरोप लगाया है कि उसे सत्येंद्र जैन और संदीप गोयल की तरफ से लगातार धमकी मिल रही है। उसने ये तीसरा लेटर दिल्ली के एलजी को लिखा है।
सुकेश चंद्रशेखर ने एलजी को भेजे तीसरे खत में उसके और आप पार्टी के बीच हुए लेनदेन के सबूत भी दिए हैं। 3 पन्नों की इस चिट्ठी में सुकेश ने सत्येंद्र जैन और संदीप गोयल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इसके साथ साथ सुकेश ने मंत्री कैलाश गहलौत पर भी आरोप लगाए हैं। उसका कहना है कि वो भी इस मामले में शामिल है। इस मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की गई है।
ADVERTISEMENT
मनी लॉन्ड्रिंग और धोखाधड़ी के मामले में जेल में बंद सुकेश ने इससे पहले भी दिल्ली के एलजी को लिखे पत्र में तमाम आरोप लगा चुका है। इसके बाद ही तिहाड़ जेल के डीजी संदीप गोयल को उनके पद से हटा दिया गया था। अब उसने तीसरा लेटर एलजी को लिखा है।
ADVERTISEMENT