हीरोइन सारा अली ख़ान से दोस्ती करने के लिए महाठग सुकेश ये सब करने को हो गया था तैयार

ADVERTISEMENT

हीरोइन सारा अली ख़ान से दोस्ती करने के लिए महाठग सुकेश ये सब करने को हो गया था तैयार
social share
google news

सारा अली से दोस्ती को बेताब था सुकेश

LATEST CRIME NEWS: ठगों का ठग महाठग सुकेश चंद्रशेखर सारा अली ख़ान से दोस्ती करने को बेताब था, और इसके लिए वो तोहफों और नज़रानों की गंगा तक बहाने को हरदम उतावला रहता था। दिल्ली के एक कारोबार की पत्नी से 215 करोड़ रुपये की उगाही करने की कोशिश करने वाला सुकेश चंद्रशेखर इन दिनों तिहाड़ जेल में बंद है। सुकेश के बारे में एक खुलासा तिहाड़ से बाहर निकला है, जो बेहद चौंकानें वाला है।

तिहाड़ के सूत्रों से पता चला है कि पिछले साल सुकेश चंद्रशेखर ने बॉलीवुड की एक्टर सारा अली ख़ान को महंगे तोहफे देने के लिए ज़मीन आसमान एक कर दिया। इन तोहफों की फेहरिस्त में फ्रेंक मुलर की घड़ियां और महंगी यूरोपियन चॉकलेट शामिल है।

ADVERTISEMENT

महंगे गिफ़्ट की भरमार

CRIME NEWS FROM TIHAR: हालांकि इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय ने इस बात का पर्दाफ़ाश किया था कि सुकेश चंद्रशेखर ने कनाडाई मूल की डान्सर और बॉलीवुड की जानी मानी हीरोइन नोरा फतेही को BMW कार बतौर गिफ़्ट दे दी थी, जबकि जैकलिन फर्नांडिस के बारे में ये बात उजागर हो चुकी है कि सुकेश चंद्रशेखर से उन्होंने दसियों करोड़ के गिफ़्ट लिए हैं। बल्कि जैकलीन फर्नांडिस की तो सुकेश के साथ कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया के ज़रिए वायरल हो चुकी हैं।

ADVERTISEMENT

लेकिन तिहाड़ के सूत्रों से ये दिलचस्प जानकारी मिली है कि पिछले साल यानी साल 2021 के मई महीने में सुकेश चंद्रशेखर ने वॉट्सऐप में मैसेज के जरिए सारा अली से संपर्क किया था और जान पहचान बढ़ाने की कोशिश की थी। लेकिन सुकेश ने सारा अली के सामने अपनी पहचान सूरज रेड्डी के तौर पर की थी। और पहली ही बातचीत में सुकेश ने सारा अली को बतौर आत्मीय व्यवहार एक कार देने की पेशकश की थी।

ADVERTISEMENT

सूरज रेड्डी बनकर सारा को करता था मैसेज

CRIME NEWS IN HINDI: उसके बाद सुकेश ने सूरज रेड्डी बनकर सारा अली को लगातार मैसेज किए। और हर बार वो एक ही बात पर ज़ोर देता था कि वो उसे अपने दिए तोहफों के साथ देखना चाहता है। हालांकि सुकेश चंद्रशेखर की हसरत के ठीक उलट सारा अली ख़ान का बयान है।

14 जनवरी 2022 को ED को भेजी अपनी चिट्ठी में सारा अली ख़ान ने दावा किया है कि उसने सुकेश चंद्रशेखर की हर पेशकश को ठुकरा दिया था। सारा अली ख़ान ने अपनी चिट्ठी में इस बात को भी कुबूल किया है कि उसे सुकेश चंद्रशेखर की तरफ से भेजा गया एक गिफ़्ट पैक मिला था जिसमें चॉकलेट थीं।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜