आप सांसद संजय सिंह की जमानत याचिका पर अब ईडी देगा जवाब

ADVERTISEMENT

आप सांसद संजय सिंह की जमानत याचिका पर अब ईडी देगा जवाब
AAP Leader Sanjay Singh
social share
google news

AAP MP Sanjay Singh Update: दिल्ली उच्च न्यायालय ने दिल्ली आबकारी नीति ‘घोटाले’ से संबंधित धन शोधन मामले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी (आप) सांसद संजय सिंह की जमानत याचिका पर सोमवार को ईडी से जवाब मांगा। उधर, संजय सिंह ने आज राज्यसभा के लिए नॉमिनेशन भरा।

न्यायमूर्ति स्वर्ण कांत शर्मा ने जांच एजेंसी को नोटिस जारी किया और मामले पर अगली सुनवाई के लिए 29 जनवरी की तारीख तय की।

पिछले साल चार अक्टूबर को ईडी द्वारा गिरफ्तार किए गए राज्यसभा सदस्य ने धन शोधन मामले में अपनी जमानत याचिका खारिज करने के निचली अदालत के 22 दिसंबर के आदेश को चुनौती दी है।

ADVERTISEMENT

पीटीआई के मुताबिक, सिंह की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता मोहित माथुर ने कहा कि वरिष्ठ आप नेता पिछले तीन महीने से हिरासत में हैं और इस अपराध में उनकी कोई भूमिका सामने नहीं आई है।

ईडी ने आरोप लगाया है कि सिंह ने अब खत्म हो चुकी आबकारी नीति के निर्माण और कार्यान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जिससे कुछ शराब निर्माताओं, थोक विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं को धन लाभ हुआ।

ADVERTISEMENT

उधर, शराब घोटाले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ED के सामने पेश नहीं हुए। केजरीवाल ने इसको लेकर एक लेटर ईडी को भेजा था। सूत्रों के मुताबिक, केजरीवाल ने जो लेटर भेजा था, उसकी समीक्षा की जा रही है।

ADVERTISEMENT

सीएम को 3 बार समन भेजा जा चुका है, लेकिन वो तीनों बार नहीं आए। दरअसल, केजरीवाल ने ईडी के दूसरे केसों को ध्यान में रखते हुए लेटर लिखा है। आपको बता दें कि झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को ईडी 7 बार समन भेज चुकी है, लेकिन वो पेश नहीं हुए थे।

उधर, आम आदमी पार्टी दावा कर रही है कि ये सारी प्रक्रिया अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने के लिए की जा रही है। ईडी उन्हें पूछताछ के बहाने बुलाकर गिरफ्तार करना चाहती है। AAP का कहना है कि अगर ईडी को पूछताछ करनी है तो वह अपने सवाल लिखकर केजरीवाल को दे सकती है।

इससे पहले शराब घोटाले को लेकर दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और सांसद संजय सिंह को एजेंसी गिरफ्तार कर चुकी है। दोनों इस वक्त जेल में है।

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की बेल खारिज की थी। इसके बाद मनीष सिसोदिया ने सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल की थी, जिसे कोर्ट ने रिजक्ट कर दिया था।

वहीं आप सांसद संजय सिंह के खिलाफ हाल ही में एजेंसी ने चार्जशीट दाखिल की थी।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜