संजय राउत ने हत्यारोपी के साथ मुख्यमंत्री शिंदे के बेटे की तस्वीर सोशल मीडिया पर डाली
शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने सोमवार को सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे व सांसद श्रीकांत शिंदे हत्या मामले में आरोपी और फिलहाल जमानत पर जेल से बाहर एक व्यक्ति से बधाई स्वीकार करते दि
ADVERTISEMENT
Sanjay Raut Latest News: शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने सोमवार को सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे व सांसद श्रीकांत शिंदे हत्या मामले में आरोपी और फिलहाल जमानत पर जेल से बाहर एक व्यक्ति से बधाई स्वीकार करते दिख रहे हैं।
महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ भाजपा के एक विधायक ने ठाणे जिले के एक थाने में शिवसेना (शिंदे गुट) के स्थानीय नेता पर कथित तौर पर गोली चला दी थी जिसके तीन दिन बाद राउत ने यह तस्वीर सोशल मीडिया पर डाली है।
रविवार को श्रीकांत शिंदे को कई लोग जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे, जिनमें पुणे का निवासी और मार्ने गिरोह के प्रमुख सदस्यों में से एक किशोर मार्ने की हत्या के मामले में आरोपी हेमंत दाभेकर भी शामिल था। दाभेकर को शरद मोहोल गिरोह का सदस्य बताया जाता है।
ADVERTISEMENT
राउत ने कल्याण से लोकसभा सदस्य श्रीकांत शिंदे को बधाई देते हुए दाभेकर की तस्वीर ‘एक्स’ पर साझा की और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, राज्य के उपमुख्यमंत्री व गृह मंत्री देवेंद्र फडनवीस और पुणे पुलिस को भी पोस्ट में टैग किया।
राउत ने दाभेकर का नाम लिए बिना लिखा, “गृह मंत्री देवेंद्रजी, महाराष्ट्र में गुंडों का शासन है। सत्ताधारी पार्टी के विधायक ने थाने में गोलीबारी की। गुंडे इतने शक्तिशाली क्यों हो गए? इसके लिए कौन जिम्मेदार है?”
ADVERTISEMENT
उन्होंने दाभेकर के चेहरे पर गोल घेरा बना रखा है।
ADVERTISEMENT
उन्होंने कहा, “कल, युवराज ने अपना जन्मदिन मनाया। इस तस्वीर में जिस व्यक्ति के चेहरे पर घेरा बना हुआ है, वह कौन है पहचानिए? तब पता चलेगा कि गुंडों को कौन पाल-पोस रहा है।”
शिवसेना (यूबीटी) नेता ने दावा किया, ''सरकार के आशीर्वाद से राज्य में गुंडे आजाद हैं।''
तस्वीर पर विवाद के बाद, युवा सेना के पदाधिकारी अनिकेत जावलकर को सोमवार को बिना कोई कारण बताए पश्चिमी महाराष्ट्र पर्यवेक्षक के पद से हटा दिया गया।
PTI
ADVERTISEMENT