संदेशखालि में सब की शिकायत सुनेगी पुलिस, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई : पुलिस महानिदेशक

ADVERTISEMENT

संदेशखालि में सब की शिकायत सुनेगी पुलिस, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई : पुलिस महानिदेशक
Sandeshkhali Updates
social share
google news

Sandeshkhali Updates : पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार ने बृहस्पतिवार को कहा कि पुलिस संदेशखालि में हर व्यक्ति की शिकायत सुनेगी और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

कुमार बुधवार को संदेशखालि गए थे और पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के अशांत क्षेत्रों की स्थिति का आकलन करने के लिए रात भर वहीं रुके थे, उन्होंने वहां महिलाओं पर अत्याचार करने के दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया।

कुमार ने आज सुबह धमाखालि में संवाददाताओं से कहा ‘‘मैं यहां अपने अधिकारियों से बातचीत करने आया हूं। जनता की कुशलक्षेम देखना हमारी जिम्मेदारी है। हम प्रत्येक व्यक्ति की शिकायत सुनेंगे और अगर जमीन हथियाने की या और कोई घटना है तो हम दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे। अगर लोग अत्याचार में शामिल पाए जाते हैं, तो हम उनके खिलाफ उचित कार्रवाई करेंगे।’’

ADVERTISEMENT

पीटीआई के मुताबिक, संदेशखालि में विरोध प्रदर्शन शुरू होने के बाद से कुमार की क्षेत्र की यह पहली यात्रा है। उन्होंने दक्षिण बंगाल के अतिरिक्त महानिदेशक सुप्रतिम सरकार, बशीरहाट पुलिस जिले के पुलिस अधीक्षक हसन मेहदी रहमान और अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ बैठकें कीं, साथ ही बुधवार शाम को निकटवर्ती सितुलिया, सरदारपारा, मणिपुर का भी दौरा किया।

यौन हिंसा और जमीन हड़पने के आरोपों की जांच के लिए गठित राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) की एक विशेष टीम बृहस्पतिवार को संदेशखालि का दौरा करेगी।

ADVERTISEMENT

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव बीपी गोपालिका और पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी कर संदेशखालि में हिंसा की घटनाओं के संबंध में रिपोर्ट मांगी है और अपराध करने वालों के खिलाफ की गई कार्रवाई का चार सप्ताह के भीतर विवरण मांगा है।

ADVERTISEMENT

एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार को पुलिस ने तीन मुख्य आरोपियों - शाहजहां शेख, उत्तम सरदार और शिवप्रसाद हाजरा के खिलाफ सामूहिक बलात्कार का दूसरा मामला दर्ज किया। एक महिला ने दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 164 के तहत मजिस्ट्रेट के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया था जिसके बाद यह मामला दर्ज किया गया।

तीनों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376डी (सामूहिक दुष्कर्म), 342 (किसी भी व्यक्ति को गलत तरीके से कैद करना) 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों पर भीड़ के हमले के बाद संदेशखालि मीडिया में सुर्खियों में आया।

अधिकारी कथित राशन वितरण घोटाले के सिलसिले में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता शाहजहां शेख के परिसर की तलाशी के लिए वहां गए थे।

संदेशखालि में प्रदर्शनकारी महिलाओं ने आरोप लगाया कि शाहजहां और हाजरा और सरदार सहित उसके ‘‘गिरोह’’ ने उनका यौन उत्पीड़न किया साथ ही बलपूर्वक जमीन पर कब्जा कर लिया है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜