जानिए कौन है आर्यन खान को गिरफ़्तार करने वाले अधिकारी समीर वानखेड़े?

ADVERTISEMENT

जानिए कौन है आर्यन खान को गिरफ़्तार करने वाले अधिकारी समीर वानखेड़े?
social share
google news

NCB ने शनिवार को मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज पर छापामारी की और यहां से ड्रग्स बरामद किए। वानखेड़े को इस क्रूज पर रेव पार्टी की सूचना मिली थी जिसके बाद वानखेड़े 22 लोगो की टीम के साथ इस क्रूज पर सवार हुए थे। जिसके बाद इन्होंने क्रूज से आर्यन खान समेत 8 लोगों को हिरासत में लिया था ।

नशे और ड्रग्स के मामलों पर खास पकड़

सुशांत की मौत के मामले में भी ड्रग्स एंगल सामने आया था जिसके बाद इसकी जांच नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने भी शुरु की थी। मामले ने इतना तूल पकड़ा कि इसमें रिया चक्रवर्ती और उनके भाई समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया गया था। यहां तक की बॉलीवुड की अभिनेत्री दीपिका पादूकोण से पूछताछ भी हुई थी।

ADVERTISEMENT

महाराष्ट्र के रहने वाले समीर वानखेड़े 2008 बैच के IRS अधिकारी हैं। भारतीय राजस्व सेवा ज्वाइन करने के बाद उनकी पहली पोस्टिंग मुंबई के छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर डिप्टी कस्टम कमिश्नर के तौर पर हुई थी। उनकी काबलियत की वजह से ही उन्हें बाद में आंध्र प्रदेश और फिर दिल्ली भी भेजा गया।

उन्हें नशे और ड्रग्स से जुड़े मामलों का विशेषज्ञ माना जाता है। समीर वानखेड़े के नेतृत्व में ही पिछले दो सालों के अंदर करीब 17 हजार करोड़ रुपये के नशे और ड्रग्स रैकेट का पर्दाफाश किया गया। पिछले साल ही समीर वानखेड़े को डीआरआई से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में ट्रांसफर किया गया है।

ADVERTISEMENT

मुंबई एयरपोर्ट पर तैनाती से परेशान थे बॉलीवुड के सितारे

ADVERTISEMENT

समीर वानखेड़े को इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि सामने कौन है। वानखेड़े जब मुंबई एयरपोर्ट पर डिप्टी कमिश्नर के तौर पर तैनात थे, तो उन्होंने अपने जूनियर्स को सेलेब्रिटीज के पीछे भागने से रोक दिया था। वो बॉलीवुड सितारों को बिना टैक्स दिए जाने नहीं देते थे।

दरअसल, कोई भी यात्री विदेश से 35 हजार रुपये तक का सामान ला सकता है, लेकिन उससे ज्यादा का सामान होने पर 36% कस्टम टैक्स देना होता है। अगर सामान की कीमत 5 लाख रुपये से ज्यादा होती है तो कस्टम अधिकारी उसे गिरफ्तार कर सकते हैं।

बताते हैं कि वानखेड़े बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के नखरों से परेशान भी हो गए थे। इसके अलावा कानून कहता है कि कस्टम ड्यूटी से गुजरते वक्त हर यात्री को अपना सामान खुद उठाना पड़ेगा, लेकिन बॉलीवुड स्टार्स अपने असिस्टेंट से सामान उठवाते थे।

वानखेड़े के मुताबिक, वो ऐसा इसलिए करते थे ताकि विदेश से ज्यादा सामान लानेपर उन्हें रोका न जाए, क्योंकि अधिकारी उनके असिस्टेंट को नहीं रोक सकते थे।

इसके बाद उन्होंने तय कर दिया कि हर यात्री अपना सामान खुद ही उठाएगा. वानखेड़े नेआज तक को दिए एट इंटरव्यू में बताया था, 'सेलेब्रिटीज माहौल बनाते थे। वो मुझे धमकी देते थे कि वो सीनियर्स से मेरी शिकायत करेंगे लेकिन जब मैं उन्हें बताता था कि यहां सब से सीनियर मैं ही हूं तो उनके पास लाइन में लगने के अलावा और कोई रास्ता नहीं होता था। वानखेड़े ने मराठी अभिनेत्री क्रांति रेडकर से साल 2017 में शादी की है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜