शाहरुख और समीर वानखेड़े की चैट्स लीक, 'मैं तुमसे विनती करता हूं, प्लीज उसे उस जेल में मत रहने दो' ...जब शाहरुख ने समीर वानखेड़े को कही ये बात, देखें चैट्स

ADVERTISEMENT

शाहरुख और समीर वानखेड़े की चैट्स लीक, 'मैं तुमसे विनती करता हूं, प्लीज उसे उस जेल में मत रहने दो' ....
Sameer-Shahrukh Chat
social share
google news

Sameer-Shahrukh Chat: शाहरुख खान और समीर वानखेड़े की चैट्स सामने आई है। ये चैट्स समीर ने हाई कोर्ट में दाखिल याचिका में संलग्न की है। शाहरुख खान ने समीर से कहा था कि वो आर्यन के प्रति नरम रुख अपनाएं। शाहरुख ने समीर से मदद मांगी थी। शाहरुख ने कहा था, 'वो कानून के दायरे में रहकर आर्यन की मदद करे। मैं वादा करता हूं कि आर्यन को इस केस के सिलसिले में जो भी पता है, वो आपसे शेयर करेगा। एक पिता के तौर पर मैं आपसे ये गुजारिश करता हूं। ये मेरे लिए बहुत बड़ा फेवर होगा।'

समीर ने इस पर जवाब दिया था। समीर ने शाहरुख से कहा था, 'एक पिता के तौर मैं आपके जज्बातों की कदर करता हूं।'

चैट्स के कुछ अंश

ADVERTISEMENT


शाहरुख - समर्थन के लिए आपका शुक्रिया। आर्यन के प्रति नरम रुख अपनाएं।  

वानखेड़े से शाहरुख : समर्थन के लिए एक बार फिर धन्यवाद

ADVERTISEMENT

वानखेड़े से शाहरुख : आप एक अच्छे इंसान हैं

ADVERTISEMENT

वानखेड़े से शाहरुख खान: प्लीज आर्यन पर दया करो

वानखेड़े से शाहरुख खान : मदद करने की कोशिश करने के लिए धन्यवाद

शाहरुख वानखेड़े से: मैं तुमसे विनती करता हूं, प्लीज उसे उस जेल में मत रहने दो

वानखेड़े से शाहरुख बोले- इंसान के तौर पर टूटेंगे आर्यन उसकी आत्मा नष्ट हो जाएगी

दोनों के बीच कई बार बातचीत हुई और कई बार शाहरुख खान ने आर्यन के लिए समीर वानखेड़े से रिक्वेस्ट की। समीर ने चैट के दौरान ये कहा था कि इस केस में कुछ लोग राजनीति कर रहे हैं। 

 

 

वो अपने निजी स्वार्थों के चलते इस तरह की हरकतें कर रहे हैं।

 

 

 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜