समीर ने खरीदी थी 22 लाख की घड़ी, 6 विदेश यात्राएं और मुंबई में 4 फ्लैट: रिपोर्ट
sameer wankhede rolex watch : NCB की एक विजिलेंस रिपोर्ट ने समीर वानखेड़े की पोल और खोल दी, खुलासा है कि समीर ने छह विदेश यात्राएं की थी वहां रोलेक्स जैसी लाखों की घड़ी खरीदी थी साथ ही उनके पास मुंबई में चार फ्लैट समेत छह संपत्तियां हैं।
ADVERTISEMENT
Sameer Wankhede Properties in Mumbai: समीर वानखेड़े। इस वक़्त ये नाम काफी है और सुर्खियों में छाए इस नाम को फिलहाल किसी तार्रुफ की कोई जरूरत नहीं है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के मुंबई में जोनल डायरेक्टर रह समीर वानखेड़े का जबसे शाहरुख के बेटे आर्यन खान के मामले में बात सुर्खियों तक जा पहुँची तभी से हर रोज नए नए खुलासे हो रहे हैं। लेकिन NCB की एक विजिलेंस रिपोर्ट ने सामने आकर समीर वानखेड़े के नाम पर एक और बट्टा लगा दिया है।
25 करोड़ की वसूली के मामले में जांच
समीर वानखेड़े का नाम उस वक्त से सुर्खियों में छा गया था जब सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद रिया चक्रवर्ती ड्रग्स के मामले में फंसी थी। उसके बाद शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के क्रूज से गिरफ्तारी के मामले में भी समीर वानखेड़े का नाम जबरदस्त तरीके से सुर्खियों में छा गया था। इन दो हाई प्रोफाइल केस ने समीर वानखेड़े को अचानक न सिर्फ सुर्खियों में पहुंचाया बल्कि उन्हें हीरो जैसा रुतबा दे दिया था। लेकिन उसके बाद में हालात ने कुछ इस कदर करवट बदली कि समीर वानखेड़े का नाम किसी विलेन की तरह लिया जाने लगा। और अब तो केंद्रीय जांच एजेंसी यानी सीबीआई भी समीर वानखेड़े के खिलाफ आर्यन खान के लिए शाहरुख खान से 25 करोड़ की वसूली के मामले में जांच कर रही है।
समीर वानखेड़े ने की छह विदेश यात्राएं
लेकिन इसी बीच एक डिपार्टमेंटल विजिलेंस रिपोर्ट के खुलासे ने समीर वानखेड़े को और भी ज़्यादा मुसीबत में डाल दिया। विजिलेंस रिपोर्ट में कहा गया है कि समीर वानखेड़े ने चार सालों के दौरान छह बार विदेश की यात्राएं की और वो भी निजी तौर पर। समीर वानखेड़े ब्रिटेन, आयरलैंड, पुर्तगाल, दक्षिण अफ्रीका और मालदीव की यात्रा पर गए थे।
ADVERTISEMENT
मुंबई में चार फ्लैट के मालिक हैं समीर
हिन्दुस्तान टाइम्स में छपी खबरों के मुताबिक विजिलेंस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अपनी विदेश यात्रा के दौरान समीर वानखेड़े ने 8.75 लाख रुपये खर्च किए थे। लेकिन विजिलेंस रिपोर्ट के मुताबिक जो खर्च दिखाया गया था असल में वास्तविक खर्च से वो बहुत कम था। रिपोर्ट में कहा गया है कि समीर वानखेड़े लंदन में 19 दिन रुके। और इस दौरान उन्होंने एक लाख रुपये का खर्च दिखाया था, और ये भी दावा किया कि वहां वो अपने रिश्तेदारों के साथ रहे। जबकि रिपोर्ट का खुलासा है कि वानखेड़े ने 17 लाख 40 हजार रुपये की एक रोलेक्स गोल्ड घड़ी खरीदी थी जिसकी असली कीमत 22 लाख पांच हजार रुपये बताई जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक उस रोलेक्स गोल्ड घड़ी के लिए एक से ज्यादा चालान बनाए गए थे। रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि वानखेड़े के पास मुंबई में चार फ्लैट हैं जबकि इन फ्लैटों के समेत उसके पास मुंबई में कुल छह संपत्तियां हैं जिनके बारे में समीर वानखेड़े का दावा है कि वो सब उसे विरासत में मिलीं।
ADVERTISEMENT