निकाहनामे पर समीर वानखेड़े अब अपने पिता की बात से ही पलटी मार ली

ADVERTISEMENT

निकाहनामे पर समीर वानखेड़े अब अपने पिता की बात से ही पलटी मार ली
social share
google news

NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) ने अपने निकाहनामे को फर्जी बताया है. बुधवार को एनसीबी की विजिलेंस टीम ने समीर वानखेड़े से चार घंटे पूछताछ की. बांद्रा वेस्ट स्थित सीआरपीएस गेस्ट हाउस में हुई पूछताछ के बाद जब मीडिया ने निकाहनामे के बारे में पूछा तो समीर वानखेड़े ने उसे फर्जी बताया और चले गए.

वहीं, पूछताछ के बाद NCB टीम की अगुवाई कर रहे डीजीजी ज्ञानेश्वर सिंह ने कहा कि केपी गोसावी और प्रभाकर सैल से मीडिया द्वारा गुजारिश है कि हमारी स्पेशल इंक्वायरी टीम के सामने आकर अपनी बात रखें. हमारे पास दोनों के कॉन्टेक्ट नंबर हैं पर उनसे संपर्क नहीं हो पाया है.

उन्होंने बताया कि वकील के माध्यम से भी हमने इन दोनों को संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया. इन्हें दो दिन का समय दिया गया है ताकि वो अपनी बात आकर रखें.

ADVERTISEMENT

वहीं, समीर वानखेड़े से पूछताछ पर कहा कि उनसे केस से जुड़े दस्तावेज मांगे गए थे जो उन्होंने दे दिए हैं. आगे जरूरत पड़ने पर हम और पूछताछ करेंगे. उनका बयान दर्ज कर लिया गया है. मुंबई पुलिस का कार्यशैली पर ज्ञानेश्वर सिंह ने कहा कि मुंबई पुलिस एक जिम्मेदार पुलिस है. मैं उनको लेकर कोई टिपणी नहीं करना चाहता. मेरी मुंबई पुलिस से रिक्वेस्ट है कि वो हमारे जांच में शामिल हों

वानखेड़े के पिता ने कहा था कि निकाहनामा सच है

ADVERTISEMENT

इधर, समीर वानखेड़े के पिता द्यानदेव ने क्राइमतक बातचीत में कहा था, ''निकाहनामा सच है, लेकिन हम हिंदू हैं. मैं, मेरा बेटा और बेटी एक छोटा परिवार है और हम सब हिंदू हैं. मेरी पत्नी मुस्लिम थी.''

ADVERTISEMENT

उनसे जब निकाहनामे पर उनके दाऊद नाम के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 'वो एक बड़ी शादी थी, मैं उर्दू नहीं समझता, मेरी पत्नी ने वो लिखा होगा. मेरा नाम द्यानदेव है, दाऊद नहीं. शायद मेरी पत्नी ने शादी के लिए दाऊद लिखा होगा. मैंने कुछ नहीं छुपाया. मैं जन्म से हिंदू हूं.'

बुधवार को महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े की पहली शादी का निकाहनामा जारी करते हुए दावा किया कि '7 दिसंबर 2006 को गुरुवार की रात 8 बजे लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स में समीर दाऊद वानखेड़े और शबाना कुरैशी का निकाह हुआ. मेहर की रकम 33000 हजार थी. गवाह नंबर 2 अजीज खान समीर वानखेड़े की बड़ी बहन यास्मीन दाऊद वानखेड़े के पति हैं.'

Cruise Drug Case: कौन है वो लेडी डॉन?, प्लेचर पटेल और NCB अधिकारियों के बीच क्या संबंध? Sameer Wankhede से Nawab Malik का सवालARYAN DRUGS : बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी, अब कल फिर से होगी सुनवाई, ड्रग्स वॉट्सऐप चैट पर आर्यन के वकील ने दी ये दमदार दलीलें

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜