'समीर वानखेड़े ने एक दलित का हक छीना', जाति प्रमाण पत्र दिखाया जाए : नवाब मलिक

ADVERTISEMENT

'समीर वानखेड़े ने एक दलित का हक छीना', जाति प्रमाण पत्र दिखाया जाए : नवाब मलिक
social share
google news

ARYAN KHAN DRUG CASE:महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने दावा किया था कि वानखेड़े एक मुस्लिम हैं और फर्जी जाति सर्टिफिकेट बनवाकर सरकारी नौकरी हासिल की। इन आरोपों पर मलिक ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की और इन्हें सही बताया। मुंबई क्रूज ड्रग्स केस को लेकर महाराष्ट्र के एनसीपी नेता नवाब मलिक और एनसीबी मुंबई के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े आमने-सामने आ गए हैं। नवाब मलिक ने एक बर्थ सर्टिफिकेट शेयर किया था, जिसे उन्होंने समीर वानखेड़े का बताया था। मलिक ने दावा किया था कि वानखेड़े एक मुस्लिम हैं और फर्जी जाति सर्टिफिकेट बनवाकर सरकारी नौकरी हासिल की। इन आरोपों पर मलिक ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की और इन्हें सही बताया। नवाब मलिक ने कहा कि उन्होंने जो भी सर्टिफिकेट दिखाया है, वो सही है। उन्होंने ये भी कहा कि अगर उन्हें लगता है कि ये फर्जी है तो वो असली सर्टिफिकेट दिखाएं। मलिक ने आरोप लगाते हुए कहा कि वानखेड़ ने एक दलित का हक छीना है।

इस मामले में अदालत में आज हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है। आर्यन खान की बेल को लेकर दोनों पक्ष आमने सामने होंगे। देखना होगा कि अदालत इस पर क्या रुख अख्तियार करती है, लेकिन इतना जरूर है कि नवाब मलिक समीर वानखेड़े के पीछे पड़ गए है।

नवाब मलिक vs समीर वानखेड़े, क्या आरोपों में है सच्चाई ?ड्रग्स मामले में NCP नेता नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े को जेल भिजवाने की धमकी क्यों दे डाली?

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜