यूपी के संभल में शराब के नशे में छोटे भाई ने ले ली बड़े भाई की जान, दोनो में हुई थी कहासुनी, आरोपी फरार

ADVERTISEMENT

यूपी के संभल में शराब के नशे में छोटे भाई ने ले ली बड़े भाई की जान, दोनो में हुई थी कहासुनी, आरोपी ...
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

UP News: दरअसल यह पूरा मामला, जुनवाई थाना क्षेत्र के रुखडा पुख्ता गांव के निवासी दोनो सगे भाई कालू और चिम्मन पास के ही गांव रुखडा नगला निवासी सत्यराम के घर से मुंडन संस्कार की दावत खाकर बीती मंगलवार रात को वापस अपने घर लौटे थे. दावत खाकर वापस घर लौटने के बाद शराब के नशे में धुत दोनों सगे भाइयों के बीच मामूली कहां सुनी के बाद विवाद हुआ तो दोनों ही भाई एक दूसरे की जान लेने पर उतारू हो गए. इसी बीच छोटे भाई चिम्मन ने घर में पड़ी हुई लकड़ी के डंडे से बड़े भाई कालू पर हमला कर दिया और कालू की डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी. 

विवाद का असली कारण नहीं पता

मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसको होस्पिटल  पहुंचे लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस. पुलिस ने परिजनों से पुछताछ की. जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अभी तक विवाद का असली कारण नहीं पता चला है.  एसपी श्रीशचंद का कहना है कि जुनावई थाना क्षेत्र के रुखडा पुख्ता गांव में दो भाइयों के बीच शराब पीकर आपस में झगड़ा हुआ था. जिसमें एक भाई कैलाश उर्फ चिम्मन के द्वारा दूसरे भाई के सिर पर डंडे से हमला किया गया. आरोपी की तलाश में जारी पुलिस.  

Note : ये खबर क्राइम तक में internship कर रही निधी शर्मा ने लिखी हैं.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜