Salman Khan House Firing: जब गोली चली सलमान घर पर ही थे, इस पिस्तौल से चलाईं पांच गोलियां
Salma Khan Firing Case: जिस समय बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान के घर पर गोली चली थी उस वक़्त सलमान खान घर पर ही थे। पुलिस के मुताबिक गोली 7.65 बोर की पिस्तौल से चली
ADVERTISEMENT
Salman Khan House Firing: सलमान खान के घर पर हमलावरों ने कुल 5 राउंड फायरिंग की थी। इसमें से चार फायर सलमान खान के घर की तरफ किए गए और एक गोली बिना फायर के जमीन पर गिरी। ये फायरिंग 7. 65 MM बोर की पिस्टल से की गई थी। सलमान को पहले ही कई बार धमकियां मिल चुकी हैं। लिहाजा पुलिस मामले को बेहद गंभीरता से लेकर रही है। खुद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से सलमान खान से बात की है। बहुत जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का भरोसा दिया है।
पलिस हर एंगल से जांच में जुटी
पुलिस की टीमें हर एंगल से तफ्तीश में जुटी हुई हैं। इस मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई के बाद कुख्यात अपराधी रोहित गोदारा का भी नाम सामने आया है। गैलेक्सी अपार्टमेंट पर जिस वक्त फायरिंग हुई, उस वक्त सलमान खान अपने घर में ही थे। ऐसे सवाल सवाल उठता है कि क्या हमलावरों को उनकी मौजूदगी का अहसास था? क्या ये हमला सिर्फ डराने के लिए किया गया? या हमलावारों का इरादा किसी को सीधा नुकसान पहुंचाने का था? ये वारदात इसलिए भी हैरान करने वाली है क्योंकि पहले कई बार सलमान खान को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ से धमकियां मिल चुकी हैं। इसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ाई गई थी। लेकिन इस गोलीबारी के बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई की एक फेसबुक पोस्ट भी सामने आई है। उस पोस्ट में सलमान खान के घर पर फायरिंग की जिम्मेदारी अनमोल बिश्नोई ने ली है।
गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई की फेसबुक पोस्ट
अनमोल बिश्नोई ने फेसबुक पोस्ट में लिखा है, ''ओम जय श्री राम, जय गुरुजी जम्भेश्वर, जय गुरु दयानंद सरस्वती, जय भारत हम अमन चाहते है, जुल्म के खिलाफ फैसला अगर जंग से हो तो जंग ही सही। सलमान खान हमने यह तुम्हें ट्रेलर दिखाने के लिए किया है, ताकि तुम समझ जाओ हमारी ताकत को और मत परखो, यह पहली और आखरी वॉर्निंग है, इसके बाद गोलियां खाली घर पर नहीं चलेंगी, तुमने जिस दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील को भगवान मान रखा है उसके नाम के हमने दो जानवर पाले हैं, बाकी ज्यादा बोलने की हमको आदत नहीं है। लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप, गोल्डी बराड़, काला जठेड़ी, रोहित गोदारा।
ADVERTISEMENT
पहले भी मिल चुकी है धमकी
सवाल उठता है कि क्या वाकई इन दोनों के बीच कोई कनेक्शन है? क्या सलमान खान के घर हुए हमले के पीछे लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप का ही हाथ है? गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई पहले भी सलमान खान पर हमले की धमकी दे चुके हैं।
विदेश में छुपा है रोहित गोदारा
पुलिस के सूत्रों से पता चला है, अंदाजा यही लगाया जा रहा है कि दोनों शूटर महाराष्ट्र से बाहर के हो सकते हैं। सीसीटीवी फुटेज को देखकर पुलिस ने अनुमान लगाया है कि हमला करने वाले दोनों आरोपी करीब 5 फिट 8 इंच लंबे कद के हो सकते हैं। शक भी यही है कि दोनों आरोपी महाराष्ट्र के नहीं लग रहे हैं। क़द काठी से पुलिस ने अंदाजा लगाया है कि इनका ताल्लुक राजस्थान या फिर हरियाणा से हो सकता है। मुमकिन है कि गैंगस्टर रोहित गोदारा के गैंग ने इन शूटरों का इंतजाम किया हो। रोहित गोदारा राजस्थान के बीकानेर के लूणकरण का रहने वाला है। उस पर गंभीर अपराध के करीब 32 से ज्यादा मामले दर्ज है। वो 2010 से अपराध की दुनिया में जाना पहचाना नाम है। रोहित गोदारा राजस्थान में कारोबारियों से 5 करोड़ से लेकर 17 करोड़ तक की रंगदारी मांग चुका है। उस पर सीकर में गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या का आरोप भी है। वो 13 जून 2022 को दिल्ली से फर्जी पासपोर्ट पर दुबई भागा था। उसने फर्जी पासपोर्ट में उसने अपना नाम पवन कुमार लिखवाया था। उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी है। ऐसा माना जा रहा है कि इस वक्त वो कनाडा में है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT