Salman Threat Call : इस बार मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में आई सलमान खान को जान से मारने की धमकी, कॉलर ने बताई तारीख
Salman Khan receives fresh death threat: बॉलीवुड के एक्टर सलमान खान को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। कभी ये धमकी उसे ई मेल के जरिए दी जा रही तो कभी चिट्ठी के जरिए एक्टर को धमकी मिलती रही। लेकिन इस बार जो धमकी मिली है वो सबसे जुदा है
ADVERTISEMENT
तारीख - 10 अप्रैल 2023, वक़्त - रात के 9 बजे, जगह - मुंबई का पुलिस कंट्रोल रूम। पुलिस कंट्रोल रूम का फोन अचानक बजना शुरू कर देता है...कुछ देर बाद उस फोन की घंटी से तंग आ चुके ड्यूटी ऑफिसर ने बड़े ही अनमने ढंग से जैसे ही फोन उठाया तो उनकी आंखें फटी की फटी रह जाती है...और कान करीब करीब सुन्न पड़ जाते हैं। क्योंकि फोन करने वाले ने उस पुलिस अफसर को ही एक धमकी का ऐलान सुनाया था...और ये धमकी थी बॉलीवुड के सुपर स्टार और हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री के दबंग खान सलमान खान को जान से मारने की।
बॉलीवुड के सुपर स्टार, सलमान खान, हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री के 'भाई' सलमान खान और हिन्दी सिनेमा के दबंग खान यानी सलमान खान। हिन्दी सिनेमा के पर्दे पर हमेशा रोशन रहने वाला ये नाम अचानक खबरों की खबर में फिर छा गया...। 10 अप्रैल को एक बार फिर सलमान खान को धमकी देने की खबर सुर्खियों में सबसे ऊपर चढ़ी नज़र आई...हालांकि सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म किसी का भाई किसी की जान का प्रमोशन कर रहे हैं...लेकिन धमकी की इस खबर ने अचानक मुंबई फिल्म इंडस्ट्री में हड़कंप मचा दिया...बल्कि बॉलीवुड के सुपर स्टार सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी दी गई है। हालांकि सलमान खान को धमकी मिलने की बात कोई नई बात नहीं है...लेकिन ये धमकी पिछली तमाम धमकियों के मुकाबले थोड़ी अलग है...
क्योंकि इस बार धमकी देने वाले ने सलमान खान को सीधे धमकी नहीं दी बल्कि पास के पुलिस कंट्रोल रूम में फोन करके बॉलीवुड स्टार को मारने का ऐलान किया है। और सबसेस बड़ी बात धमकी देने वाले ने सलमान खान को मारने की तारीख तक का ऐलान कर दिया है...
मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में फोन करके धमकी देने वाले ने अपनी पहचान रॉकी भाई के तौर पर दी...उसका कहना है कि वो जोधपुर का रहने वाला है और गौरक्षक है...पुलिस को फोन करके उसने पुलिसस अफसर को लगभग धमकाते हुए कहा कि इस बार वो 30 तारीख को सलमान खान को जान से मार देगा
धमकी भरा ये कॉल मिलने के बाद ही पुलिस ने न सिर्फ अपनी जांच का सिलसिला तेज कर दिया बल्कि एहतियात के तौर पर सलमान खान को भी इस धमकी की बाबत जानकारी दे दी है...ताकि वो भी सतर्क हो सकें। बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान को बैक टू बैक इन दिनों धमकियां मिली हैं। हाल में ही एक्टर को जान से मारने की धमकी भरा ईमेल मिला था। जिसके बाद से एक्टर की मुंबई पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी थी। सलमान खान ने लगातार जान से मारने की मिल रही धमकी के चलते, नई बुलेट प्रूफ गाड़ी खरीदी है ।
इस बीच सलमान खान ने नई बुलैटफ्रूट गाड़ी खरीदी है। सलमान ने निसान पेट्रोल एसयूवी को अपने गाड़ी के काफिले में जोड़ा है। फिलहाल ये गाड़ी इंडियन मार्केट में लॉन्च भी नहीं हुई है। सलमान खान की ओर से ये फैसला तमाम सुरक्षा के मद्देनजर लिया गया है। कुछ दिन पहले ही सलमान खान को धमकी भरे ई-मेल मिले थे। Nissan Patrol SUV गाड़ी को इम्पोर्ट किया है, साउथ एशिया बाजारी में सबसे लोकप्रिय और मंहगी गाड़ियों में से एक एसयूवी को माना जाता है। इस बुलेटप्रूफ गाड़ी की खासियत ही यही है कि ये सुरक्षा के नजरिए से काफी खास है।
हालांकि अब तक मिली सलमान खान को धमकी के मामले में गैंगस्टार लॉरेंस बिश्नोई का नाम सामने आता रहता था, लेकिन पुलिस की अभी तक की तफ्तीश कहना है कि 10 अप्रैल को जिस रॉकी नाम के शख्स ने धमकी दी है उसका किसी भी गैंग्स्टर के साथ को नाता रिश्ता दिखाई नहीं दिया है।
बहरहाल पुलिस ने सलमान खान की हिफाजत का पुख्ता इंतजाम करते हुए इस धमकी के तारों की तलाश तेज कर दी है...हालांकि पुलिस इस बात का भी अंदाजा लगा रही है कि कहीं ये धमकी महज किसी की शरारत तो नहीं...
ADVERTISEMENT