Salman Khan Lawyer : 'दुश्मन का दोस्त हमारा दुश्मन' - LB/GB
Salman Khan Lawyer threatens : फिल्म अभिनेता सलमान खान के वकील और उनके परिवार को धमकी मिली है। वकील हस्तीमल सारस्वत को धमकी भरा पत्र दो दिन पहले उनके चैंबर के दरवाजे पर मिला है।
ADVERTISEMENT
Salman Khan Lawyer threatens : 'दुश्मन का दोस्त हमारा दुश्मन। हस्तीमल हम तुझे छोड़ेंगे नहीं पूरे परिवार सहित सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose wala) जैसा हाल करेंगे बहुत जल्द।' ये धमकी मिली है फिल्म अभिनेता सलमान खान के वकील और उनके परिवार को। (Salman khan Lawyer Threatens) वकील हस्तीमल सारस्वत को धमकी भरा पत्र दो दिन पहले उनके चैंबर के दरवाजे पर मिला है। इसके बाद पुलिस ने उनको सुरक्षा प्रदान की है। वकील जोधपुर में प्रैक्टिस करते है।
जोधपुर की एडिश्नल डीसीपी नाजिम अली ने बताया कि धमकी (Salman khan Lawyer Threatens) देने वालों ने अंत में एलबी और जीबी लिखा है। एलबी से लॉरेंस विश्नोई (Lawrence Bishnoi) और जीबी से गोल्डी बराड़ (Goldie Brar) मतलब निकाला जा रहा है, जिन्होंने सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश रची थी।
इससे पहले लॉरेंस विश्नोई ने जोधपुर पुलिस की कस्टडी में ही अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी। लॉरेंस फिलहाल पंजाब पुलिस के कब्जे में है और उस पर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश का आरोप है।
ADVERTISEMENT